
सुनील ग्रोवर की कॉमेडी देख अमिताभ बच्चन हुए लोटपोट
अमिताभ बच्चन इस हफ्ते कौन बनेगा करोड़पति 17 में रिंकू भाभी के साथ जमकर मस्ती करते नजर आने वाले हैं। पिछले हफ्ते एक बदतमीज प्रतियोगी के साथ हुए वायरल एपिसोड के बाद शो में अब कुछ नया देखने को मिलेगा। मेकर्स मजेदार दिवाली स्पेशल के साथ वापस आ रहा है। इस एपिसोड में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर मेगास्टार बिग बी के साथ हॉट सीट पर नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 17 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील ग्रोवर हॉट सीट पर बिग बी के सामने कुछ फनी हरकते करते हैं, जिसे देख वह हंस-हंस के लोटपोट हो जाते हैं।
सुनील ग्रोवर की कॉमेडी देख बिग बी हुए लोटपोट
सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए एक नए प्रोमो में स्टूडियो में हंसी का माहौल देखने को मिलेगा। व्हाइट सूट पहने और क्लीन शेव किए हुए सुनील अपना मजेदार गाना, ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ गाते हैं। उनके इस अंदाज को देखकर अमिताभ बच्चन बेकाबू होकर हंस पड़ते हैं। शो के होस्ट ताली बजाते हैं और अपनी हंसी रोक नहीं पाते और उनकी तारीफ करते हैं। ब्लैक सूट में दिख रहे कृष्णा भी उनकी मस्ती में शामिल हो जाते हैं और सुनील की कॉमेडी देख मुस्कुराने लगाते हैं। प्रशंसकों ने ऑनलाइन प्रोमो पर खूब प्यार लुटाया है। एक ने लिखा, ‘हे भगवान, दो दिग्गज। मजा आने वाला है।’
सुनील ग्रोवर इन सीरीज-फिल्मों में भी आ चुके नजर
सुनील और कृष्णा दोनों नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल शर्मा के साथ भी नजर आ रहे हैं। सुनील हाल ही में ‘सनफ्लावर’ और ‘तांडव’ में नजर आए थे और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ में भी उनकी कैमियो भूमिका के लिए चर्चा में थे। कौन बनेगा करोड़पति हाल ही में एक और वजह से सुर्खियों में आया था। पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान इशित भट्ट नाम का एक बच्चा अपने व्यवहार के लिए सुर्खियों में था। 10 साल का यह बच्चा सुपरस्टार को बीच में ही टोकते हुए होस्ट के विकल्प पढ़ने से पहले ही जवाब लॉक करने को कहता हुआ दिखाई दिया। बाद में, इशित का आत्मविश्वास डगमगा गया जब वह वाल्मीकि रामायण से जुड़े 25,000 के सवाल का जवाब नहीं दे पाया और बिना जीते शो से बाहर हो गए।
कौन बनेगा करोड़पति का अपकमिंग एपिसोड
सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक दिवाली स्पेशल एपिसोड सोमवार, 20 अक्टूबर रात 9 बजे प्रसारित होगा। इसमें सुनील को अमिताभ बच्चन की नकल करते हुए भी देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें-
