दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में पावर बैंक में लगी आग, केबिन क्रू की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा


indigo flight- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO)
इंडिगो विमान

दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘टैक्सिंग’ के समय दीमापुर जाने वाले इंडिगो विमान में एक यात्री के पावर बैंक में आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि केबिन क्रू ने आग को बुझा दिया। रविवार को हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है तथा विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

इंडिगो ने क्या बयान जारी किया?

इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान जारी कर इस घटना की जानकारी दी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 19 अक्टूबर को दिल्ली से नगालैंड के दीमापुर जाने वाली उड़ान संख्या 6E 2107, विमान में सीट के पीछे के कवर में रखे एक यात्री के निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में आग लगने के कारण वापस लौट आई। विमान जब एयरपोर्ट पर ‘टैक्सिंग’ (विमान के रनवे पर जाने की प्रक्रिया) कर रहा था, तभी पावर बैंक में आग लग गई। चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थिति को शीघ्रता और तत्परता से संभाला तथा घटना को कुछ ही सेकेंड में नियंत्रित कर लिया गया।

सभी यात्री सुरक्षित हैं और फ्लाइट अपने गंतव्य तक पहुंच गई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं था। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई जहाज में अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *