वंदे भारत की तरह तेजी से दौड़ेगा घर का इंटरनेट, WiFi में कर लें ये सेटिंग्स


WiFi tips- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
वाई-फाई स्पीड

आप अपने घर में लगे WiFi की स्लो स्पीड से परेशान हैं? इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को कॉल करने से पहले आप कुछ सेटिंग्स करके अपने घर की इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इंटरनेट चलाने के लिए लगे राउटर की पोजीशन से लेकर कुछ जरूरी सेटिंग्स आपका यह काम आसान बना देगा। इंटरनेट आजकल सबकी जरूरत बन गई है। ऐसे में अगर, इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है तो कई काम रूक जाते हैं। आइए, घर में लगे इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसके बारे में जानते हैं…

WiFi राउटर की लोकेशन करें चेक

वाई-फाई की स्लो स्पीड का एक कारण घर में लगे राउटर की पोजीशन होती है। अगर, घर का राउटर किसी कोने में लगा है, जहां आस-पास दीवार है तो इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हो सकती है। खास तौर पर वाई-फाई से कनेक्ट डिवाइसेज जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट आदि में इंटरनेट की सही स्पीड नहीं मिलती है। राउटर के आस-पास दीवार होने से सिग्नल में बाधा पहुंचती है, जो इंटरनेट की स्पीड को स्लो कर सकती है।

ऐसे में घर में अगर एक ही वाई-फाई राउटर लगा है, तो उसे अपने घर के बीच में रखें ताकि पूरे घर में आपको एक जैसी वाई-फाई स्पीड मिल सके। खास तौर पर मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स में यूजर्स को वाई-फाई सिग्नल प्राप्त करने में दिक्कत आती है। ऐसे में आप Mesh राउटर का प्रयोग कर सकते हैं जो वाई-फाई के सिग्नल को बूस्ट करने का काम करता है।

वाई-फाई राउटर के आस-पास अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज है, जैसे कि फ्रिज, बड़े अप्लायंसेज आदि हैं तो वो वाई-फाई के सिग्नल को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में वाई-फाई उस जगह पर लगाएं जहां कोई बड़े अप्लायंसेज न हो ताकि सिग्नल की स्ट्रेंथ बरकरार रहे और पूरे घर में अच्छी कनेक्टिविटी मिलती रहे।

ऑप्टिकल फाइबर वाले राउटर में अगर वायर में कोई बेंड होती है तो भी इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हो सकती है। ऐसे में ये ध्यान रखें कि राउटर से कनेक्ट होने वाली वायर कहीं मुड़ी न हो। इस तरह से आपके राउटर में उचित सिग्नल मिलेगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें –

Tecno Pova Slim 5G Review: कम कीमत में पतला स्मार्टफोन, स्टाइलिश डिजाइन, आकर्षक फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *