
फैक्ट चेक।
Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि ‘वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को घमंडी बताया है।’
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ‘वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को घमंडी बताया है।’ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में मुकेश सहनी को तेजस्वी यादव को घमंडी कहते हुए सुना जा सकता है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “नौवां फेल तेजस्वी यादव के गैंडे जैसी शक्ल पर मुकेश सहनी का करारा तमाचा! मुकेश सहनी ने कहा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का बेटा होने का घमंड है, उसका अपना कोई संघर्ष नहीं है। क्रिकेट खेला तो पानी ढोया, अपने दम पर घंटा किया है फेलस्वी!”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को एबीपी लाइव के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर खंगाला। सर्च करने पर हमें यह वीडियो 8 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 8 अक्टूबर 2020 में बिहार में हुए विधान सभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। वीडियो उस वक्त का है, जब मुकेश सहनी एनडीए से जुड़े हुए थे। उसी वक्त उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर यह बयान दिया था।
एबीपी लाइव के यूट्यूब चैनल पर अपलोड पूरी वीडियो का स्क्रीनशॉट।
महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होने के बाद मुकेश सहनी ने यह इंटरव्यू दिया था। करीब 7 मिनट के इस वीडियो में वायरल हिस्सा 4 मिनट 30 सेकेंड के समय पर है। इस दौरान पत्रकार ने उनसे भविष्य में कभी आरजेडी से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा। मुकेश सहनी ने उत्तर दिया कि, “जब भी मैं तेज प्रताप से मिला हूं, वे स्वभाव से बेहद अच्छे और दिल खुश करने वाले इंसान रहे हैं। अच्छे से मिले हैं, सम्मान के साथ बात की है। उनके मन में यह घमंड नहीं कि मैं लालू जी का बेटा हूं। लेकिन तेजस्वी यादव में यह घमंड है कि मैं लालू जी का बेटा हूं और मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं।”
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को तेजस्वी यादव को लेकर मुकेश सहनी के द्वारा दिए गए बयान से इस समय का बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि यह वीडियो 2020 का है। ऐसे में इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में वायरल हो रहा दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।
यह भी पढ़ें-