ODI सीरीज के लिए टीम की घोषणा, केन विलियमसन के साथ स्मिथ की भी हुई वापसी


केन विलियमसन- India TV Hindi
Image Source : AP
Kane Williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और ऑलराउंडर नाथन स्मिथ की वापसी हुई है, जो लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर थे। दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार मार्च में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हिस्सा लिया था। विलियमसन हाल ही में एक हल्की मेडिकल परेशानी से उबरने के बाद फिट हुए हैं, जबकि स्मिथ अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान लगी पेट की चोट से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

केन न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम

रॉब वाल्टर के कोच बनने के बाद यह उनका पहला वनडे असाइनमेंट होगा। उन्होंने विलियमसन की वापसी को टीम के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। वाल्टर ने कहा कि केन ने अपनी चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है। हम सभी जानते हैं कि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए कितने अहम हैं। उनका अनुभव, कौशल और नेतृत्व क्षमता टीम के लिए बड़ी ताकत है। विलियमसन की वापसी से टीम के बल्लेबाजी मजबूती हुई है, जिसमें डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, रचिन रविंद्र, विल यंग और विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम जैसे भरोसेमंद नाम शामिल हैं।

मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी कमान

टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे, जबकि 23 साल के युवा गेंदबाज जैक फॉल्क्स को पहली बार ODI टीम में शामिल किया गया है। वह चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। फॉल्क्स के साथ जैकब डफी, काइल जैमीसन और मैट हेनरी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर सैंटनर, स्मिथ, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र को जगह दी गई है।

विलियमसन फिलहाल न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट में हैं। इसी कारण वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर रहे थे। साथ ही काउंटी क्रिकेट और ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट खेलने के चलते वे जिम्बाब्वे दौरे का भी हिस्सा नहीं बने। हाल ही में उन्हें IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।

मार्च में खेला था पिछला मैच

35 साल के विलियमसन मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार न्यूजीलैंड के लिए मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने अब तक 173 वनडे मैचों की 165 पारियों में 8853 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 48.89 का रहा है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 26 अक्टूबर को टौरांगा में होगी। इसके बाद दूसरा वनडे 29 अक्टूबर को हैमिल्टन और तीसरा व आखिरी वनडे 1 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की ODI टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *