ऑपरेशन सिंदूर का ऐसा असर कि होश खो बैठा पाकिस्तानी जनरल, बातें सुन माथा पीट लेंगे आप; देखें VIDEO


Pakistan General Sahir Shamshad Mirz- India TV Hindi
Image Source : @OSINTTV
Pakistan General Sahir Shamshad Mirz

Pakistan General Sahir Shamshad Mirza Video: भारत की ओर से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी हुक्मरानों के साथ-साथ आर्मी के बड़े जनरलों की नींद उड़ा दी है। भारत की मार का असर ऐसा हुए है कि, चोट दिमाग में लगी है और जिसके मन जो आ रहा है वही बक दे रहा है। अब ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के एक बड़े सैन्य अधिकारी ने कहा है जिसकी बातें सुनकर आप अपना माथा पीट लेंगे। जनाब की बाते सुनकर आपको हंसी तो आएगी ही, तरस भी आएगा।

सेना के अधिकारी की सियासी टिप्पणी

पाकिस्तान में सेना के एक बड़े अधिकारी हैं। इन जनाब का नाम जनरल साहिर शमशाद मिर्जा है। मिर्जा साहब इतने बौखलाए हुए हैं कि कुछ भी बोल दे रहे हैं। जनरल मिर्जा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मिर्जा कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘भारत की राजनीति को सेना कंट्रोल करती है।’ आप समझ सकते हैं कि जो सेना खुद पाकिस्तान को कंट्रोल करती है, जिस पाकिस्तान में सैन्य शासन का लंबा इतिहास रहा हो उसके सैन्य अधिकारी का दिमाग क्या सोचता होगा। इतना ही नहीं जनाब ने और भी बहुत कुछ कहा है चलिए उसके बारे में भी आपको बताते हैं।

‘पाकिस्तान ने अपने दम पर लड़ी जंग’

दरअसल, पाकिस्तानी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में बोलने का मौका मिला तो कुछ भी बोल गए। मिर्जा साहब ने कहा, “भारतीय सेना राजनीतिक हो चुकी है।” उन्होंने कहा कि अगली जंग कश्मीर तक सीमित नहीं रहेगी। वैसे जनाब भूल गए कि ऑपरेशन सिंदूर भी कश्मीर तक सीमित नहीं था। जनरल मिर्जा ने आगे कहा, “हमने 96 घंटे अपने संसाधनों पर लड़ाई लड़ी और भारत प्रभुत्व के लिए सैन्य शक्ति और पश्चिमी समर्थन का इस्तेमाल करता है।” जनरल मिर्जा की आर्मी ने कैसी लड़ाई लड़ी पूरी दुनिया ने इसकी तस्वीरें देखी हैं।

‘फिर वही घिसा पिटा राग’

शमशाद मिर्जा इतने पर ही नहीं रुके, जमकर बोले और अपने देश की पोल खोलते गए। मिर्जा ने कहा, “कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन किया जाना चाहिए।” अब यहां यह समझना चाहिए कि PoK से पाकिस्तानी सैनिकों की वापसी होनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव यही बात तो कहता है। खैर ये समझ की बात है जिसकी पाकिस्तानियों से उम्मीद बेमानी है। इसके बाद को जनरल वो बोल गए जिसके बारे में सुन-सुनकर दुनिया के कान पक गए हैं, वही परमाणु बम की फुस्की धमकी। मिर्जा ने कहा, ”दक्षिण एशिया में परमाणु टकराव का खतरा है।” 

जनरल ने उड़ाए शांति के कबूतर

पाकिस्तानी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने एक नई बात जरूर रही है। मिर्जा ने कहा, ”भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल करता है।” मिर्जा के इस बयान से साफ है कि पानी रुकने के बाद पाकिस्तान का क्या हाल है। गर्मी और तड़क-भड़क दिखाने के बाद मिर्जा ने शांति के कबूतर उड़ाए और सुरक्षा की गुहार भी लगाने लगे। जनरल साहब ने कहा ”हम समावेशी क्षेत्रीय सुरक्षा चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें:

दिवाली पर TTP और BLF ने निकाला पाकिस्तान का दिवाला, हमला कर 10 फौजियों को मार डाला; कई घायल

जापान की संसद का ऐतिहासिक फैसला, साने ताकाइची बनीं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री; पीएम मोदी ने दी बधाई

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *