
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस साल दिवाली अपने परिवार के साथ मुंबई में नहीं बल्कि लंदन में मनाई और भले ही लोकेशन विदेशी रही हो, पर जश्न पूरी तरह से देसी अंदाज में मनाया गया। लंदन के प्रसिद्ध बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में अक्षय कुमार, उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ पहुंचे और दिवाली की पूजा-अर्चना में भाग लिया। पूरी फैमिली ने बेहद सादगी और श्रद्धा के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। इसकी झलक भी सामने आई है और लोगों का ध्यान एक्टर के बच्चों के देसी लुक पर टिका है।
फैमिली के साथ अक्षय पहुंचे मंदिर
मंदिर के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में अक्षय कुमार क्रीम रंग के पारंपरिक कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जबकि ट्विंकल ने गुलाबी रंग का सूट पहना है। पूरा परिवार मंदिर में श्रद्धा और सादगी के साथ नजर आया।अक्षय कुमार की बेटी नितारा भी पहली बाद देसी लुक में नजर आईं। वहीं बेटे आरव भी देसी मुंडे बने दिखे। बेटी ने येलो और ग्रीन के कॉम्बिनेशन वाला शरारा कैरी किया था। वहीं बेटे आरव येलो कुर्ते में दिखे। वीडियो में उन्हें मंदिर की मूर्तियों के सामने पूजा करते हुए, परिसर में घूमते हुए और पुजारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा जा सकता है। एक पल में अक्षय अपने बेटे आरव को कुछ समझाते भी दिखाई देते हैं, जो दर्शाता है कि वह बच्चों को भारतीय परंपराओं से जोड़ने को लेकर कितने सजग हैं।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
मंदिर प्रबंधन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज दोपहर मंदिर में दिवाली मनाने के लिए प्रसिद्ध अभिनेता और समाजसेवी अक्षय कुमार का उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हुई। परिवार इन त्योहारों के दिनों में मंदिर आने वाले हजारों लोगों के साथ आंतरिक शांति, भक्ति और आत्मचिंतन का अनुभव करने में शामिल हुआ।’ इन झलकियों को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘एक्टर के दोनों बच्चे कितने खूबसूरत हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘आरव बहुत हैंडसम है, हीरो क्यों नहीं बनता।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘उनकी बेटी बहुत सिंपल और क्यूट है।’
यहां देखें पोस्ट
ट्विंकल ने दिखाई थी प्यारी तस्वीरें
मंदिर जाने से पहले ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी दिवाली की झलक इंस्टाग्राम पर साझा की। एक तस्वीर में वह अक्षय को संत्रा खिलाती नजर आ रही हैं, और खुद भी एक संत्रा खाती हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने मजाकिया कैप्शन लिखा, ‘लंदन में दिवाली। पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन मिठाई नजर नहीं आ रही, तो संत्रे को ही नया लड्डू मान लिया है। अगली बार असली मिठाई के साथ मंदिर जाएंगे।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में स्काई फोर्स, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3, और कन्नप्पा जैसी फिल्मों में नजर आए। आने वाले समय में वह वेलकम टू द जंगल, भूत बांग्ला, और हैवान जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: मौत से चंद घंटे पहले असरानी ने किया था आखिरी पोस्ट, देखकर फैंस बोले- जाते-जाते भी चेहरे पर मुस्कान दे गया
असरानी के अंतिम संस्कार की तस्वीर आई सामने, गिनती के दिखे लोग, पूरी हुई एक्टर की आखिरी ख्वाहिश
