
अयातुल्ला अली खामेनेई के एक करीबी सहयोगी की बेटी और उसकी मां ने पहना मॉडर्न गाउन
तेहरान: सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली ईरान की कट्टरपंथी इस्लामी सरकार एक ऐसे विवाद में फंसती नजर आ रही है, जो शायद ही पहले कभी सुनाई दिया हो। दरअसल इस विवाद ने तब जन्म लिया, जब खामेनेई के एक करीबी सहयोगी की बेटी की शादी हुई। इस शादी में दुल्हन ने ऐसे कपड़े पहने, जिसे ईरान के अंदर पहनने की इजाजत नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
मामला ये है कि ईरान में हिजाब संबंधी कठोर नियम हैं, जिनका पालन कठोरता से किया जाता है। लेकिन जब खामेनेई के करीबी सहयोगी की बेटी की शादी हुई तो दुल्हन बिना पट्टियों वाले शादी के गाउन में नजर आई। इसके बाद आलोचकों ने खामेनेई शासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।
विवादित वीडियो अली शमखानी की बेटी की 2024 में हुई शादी का है। शमखानी ईरान के सबसे वरिष्ठ रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों में से एक हैं और ख़ामेनेई के विश्वासपात्र हैं, जिन्होंने महिलाओं और लड़कियों पर सख्त इस्लामी नियम लागू करने की वकालत की है और प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई का आदेश दिया है।
वायरल वीडियो में खुद शमखानी अपनी बेटी को तेहरान के आलीशान एस्पिनास पैलेस होटल के एक विवाह मंडप में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुल्हन एक स्ट्रैपलेस ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसके सिर पर लगभग पारदर्शी घूंघट मुश्किल से ही ढका हुआ है।
शमखानी की पत्नी भी इसी तरह का एक खुला नीला लेस वाला इवनिंग गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने सिर पर स्कार्फ़ भी नहीं पहना है। वीडियो में कई अन्य महिलाएं भी बिना हिजाब पहने दिखाई दे रही हैं।
ईरान में सिर नहीं ढंकने को लेकर क्या है सजा?
ईरान में महिलाओं के लिए सिर को नहीं ढंकना असामान्य बात है। यहां हिजाब अनिवार्य है और दशकों से शालीनता के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता रहा है। लेकिन शमखानी की बेटी की शादी में दुल्हन की मां और पत्नी ने जो कपड़े पहने, वो इस सवाल को जन्म दे रहे हैं कि क्या ईरान के नियम केवल आम आदमियों के लिए हैं या फिर बड़े लोगों पर भी लागू होते हैं?
शमखानी ने इजरायल पर लगाए आरोप
वहीं शमखानी ने इजरायल पर अप्रैल 2024 के समारोह का एक वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है। ईरान इंटरनेशनल ने उनके हवाले से कहा, “लोगों की निजता में सेंध लगाना इजराइल की हत् करने का नया तरीका है।”