ड्रेस है या चलती फिरती सोने की दुकान, 10 किलो सोना और हीरा पन्ना जड़े हैं, कीमत के कारण दुनियाभर में हो रही चर्चा


दुबई गोल्डन ड्रेस- India TV Hindi
Image Source : INSTA @ALROMAIZANUAE
दुबई गोल्डन ड्रेस

ऊंची-ऊंची इमारतों, शानदार क्लब और पार्टीज की चकाचौंध के लिए दुबई जाना जाता है। दुबई का सोना, भव्यता और शिल्पकला पूरी दुनिया में मशहूर है। अब दुबई की खास गोल्डन ड्रेस पूरी में चर्चा का विषय बनी हुई है। 10 किलो सोने से तैयार ये ड्रेस दुनिया की सबसे भारी सोने की ड्रेस है। जिसमें कई बेशकीमती स्टोन भी लगे हैं। इस ड्रेस के साथ लग्जरी फैशन की दुनिया में दुबई का नाम छा गया है।

दरअसल शारजाह में आयोजित 56वें ​​मिडिल ईस्ट वॉच एंड ज्वैलरी शो में इस ड्रेस को पेश किया गया। इस गोल्डन ड्रेस को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे बड़ी ज्वेलरी ड्रेस के रूप में शामिल किया गया है। इस ड्रेस का वजन 10.5 किलोग्राम है और यह पूरी तरह से 24 कैरेट सोने से बनी है। ड्रेस की डिजाइन में खास कीमती स्टोन का काम किया गया है। इसे दुबई ड्रेस नाम दिया गया है।

दुनिया की सबसे भारी सोने की ड्रेस

अल रोमाइज़ान गोल्ड के अनुसार, दुबई ड्रेस में चार खास चीजें हैं जिसमें 398 ग्राम वजन का एक सोने का मुकुट, 8,810.60 ग्राम वजन का एक स्टेटमेंट नेकलेस, 134.1 ग्राम वजन की बालियां और 738.5 ग्राम वजन का हियार नाम का एक कमर शामिल किया गया है। इस ड्रेस की कीमत 1,088,000 डॉलर यानि करीब 9.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये ड्रेस दुबई की लग्जरी का प्रतीक है। 

सोने के अलावा हीर पन्ने और माणिक जड़े

ड्रेस में सिर्फ गोल्ड ही नहीं बल्कि मिडिल ईस्ट की कलात्मकता से प्रेरित जटिल डिजाइन हैं, जिनमें समृद्धि, सुंदरता और सशक्तिकरण के प्रतीक हैं। सउदी अरब के सबसे बड़े गोल्ड और ज्वैलरी ब्रांड अल रोमाइज़ान ने इस ड्रेस को तैयार किया है। ड्रेस में गोल्ड के अलावा हीरे, माणिक और पन्ने भी जड़े हुए हैं। 

क्यों खास ये दुबई गोल्डन ड्रेस?

इस ड्रेस को खास इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें ज्वेलरी और फैशन का बेजोड़ नमूना पेश किया गया है। सोने के धागों और गहनों से बनी ये पोशाक पहनने वाली ज्वेलरी की तरह है। इसका डिजाइन दुबई की पारंपरिक कारीगरी को दिखाता है। जिसमें आपको एक शाही झलक देखने को मिलेगी। वहीं ड्रेस को मॉडर्न लुक के साथ तैयार किया गया है। इसे पहनने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ शोकेस करने के लिए तैयार किया गया है।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *