
Image Source : Alia Bhatt Instagram
बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी दिवाली की पोस्ट को एक खूबसूरत पारिवारिक एल्बम में बदल दिया है, जिसमें उन्होंने घर पर मनाए जा रहे त्योहार की झलकियां साझा की हैं। एक तस्वीर में उनकी बेटी राहा कपूर रंगोली बनाती नजर आ रही हैं।

Image Source : Alia Bhatt Instagram
आलिया ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें रणबीर उन्हें पीछे से प्यार से पकड़कर कैमरे की ओर देख रहे हैं। आलिया ने हल्के गुलाबी रंग का चिकनकारी कुर्ता और लाइम-ग्रीन स्ट्रेट स्कर्ट पहनी थी, जबकि रणबीर ने सफेद चिकनकारी कुर्ता चुना था। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, ‘दिलवाली दिवाली। आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।’

Image Source : Alia Bhatt Instagram
प्रशंसकों ने आलिया के सहज और चुलबुले अंदाज की खूब तारीफ की। उन्होंने आलिया की बहन शाहीन भट्ट और करीबी दोस्त व निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ भी कई मजेदार तस्वीरें और वीडियो देखे, जिसमें दोनों बहनें दिवाली की खुशियों में डूबी और मस्ती करती नजर आ रही थीं।

Image Source : Alia Bhatt Instagram
आलिया के इस इंस्टाग्राम अपडेट पर प्रशंसकों की अच्छी-खासी संख्या ने प्यार भरे कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, ‘वह कितनी शांत और सौम्य हैं।’ कई अन्य लोगों ने आलिया और रणबीर की जोड़ी को सबसे प्यारी जोड़ी बताया और कहा, ‘आह, कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?’

Image Source : Alia Bhatt Instagram
कुछ फैंस खुशी से भरे कमेंट्स करते हुए बोले, ‘प्यारी तस्वीरें… नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है।’ कुछ ने उनके पहनावे की सहजता और अनोखेपन की भी प्रशंसा की, जैसे, ‘आप इतनी खूबसूरत और यूनिक ड्रेसेस कैसे चुनती हैं?ट और ‘मैं तो यहाँ शरमा रही हूं,’ ‘ग्रेस और ग्लो का परफेक्ट मेल।’

Image Source : Alia Bhatt Instagram
काम के मोर्चे पर आलिया यशराज फिल्म्स की एक्शन-स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ की तैयारी में हैं। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं। यह फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी।

Image Source : Alia Bhatt Instagram
रणबीर कपूर की अगली बड़ी परियोजना है महाकाव्य फिल्म ‘रामायण’ जिसे नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में साई पल्लवी, यश, सनी देओल और रवि दुबे भी हैं। यह दो हिस्सों में बनी है, जिसमें पहला भाग दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।