पाकिस्तान ने भारत पर मढ़ा अशांति का दोष तो भड़का तालिबान, कहा- ‘बेतुकी बातें…’


taliban pakistan india afghanistan- India TV Hindi
Image Source : AFGHAN ISLAMIC PRESS (AIP)
मुल्ला मोहम्मद याकूब मुजाहिद।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ समय से तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के भीतर कई हमले किए जिसके बाद तालिबान ने इसका करारा जवाब दिया और बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। तालिबान के हाथों मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान क्षेत्र में तनाव पैदा करने का आरोप भारत के ऊपर लगा रहा है। हालांकि, इस मुद्दे पर अब अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने आगे आकर पाकिस्तान के आरोपों को बेतुका करार दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

क्या बोले अफगानी रक्षा मंत्री?

हाल ही में एक इंटरव्यू में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। अफगानी रक्षा मंत्री मौलवी याकूब ने पाकिस्तान को साफ-साफ संदेश देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के साथ में संबंध रखता है। अफगानिस्तान राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए संबंधों को मजबूत करता रहेगा। इसके साथ ही अफगानिस्तान पाकिस्तान से भी अच्छे रिश्ते बनाकर रखेगा। रक्षा मंत्री मौलवी याकूब ने कहा- अफगानिस्तान का मकसद रिश्तों को और आगे ले जाना है न कि तनाव पैदा करना। पाकिस्तान के आरोप निराधार, अव्यावहारिक और अस्वीकार्य हैं।”

पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अफगानी रक्षा मंत्री?

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि काबुल इस्लामाबाद के साथ अपने पड़ोसी संबंधों और व्यापार सहयोग को मजबूत करना चाहता है। रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने आगे ये भी साफ कर दिया कि अफगानिस्तान की नीति अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के खिलाफ करने की नहीं है। अफगानी रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने पाकिस्तान के साथ आपसी सम्मान और पड़ोसी सिद्धांतों के महत्व पर जोर देते हुए साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच में तनाव किसी के भी हित में नहीं है।

‘जनता बहादुरी के साथ अपने देश की रक्षा करेगी’

अफगानी रक्षा मंत्री मौलवी याक़ूब मुजाहिद ने अफगानिस्तान पर हमला करने की मंशा रखने वाले देशों को भी सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी देश अफगानिस्तान पर हमला करेगा तो अफगानिस्तान की जनता बहादुरी के साथ अपने देश की हिफाजत करेगी। रक्षा मंत्री मौलवी याक़ूब ने आगे ये भी कहा कि अफगानिस्तान की नीति पाकिस्तान और किसी भी अन्य देश के खिलाफ सशस्त्र समूहों का समर्थन करने की नहीं है।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर हुई आतिशबाजी से जल गया पाकिस्तान, लाहौर की फूली सांस तो भारत को बताया जिम्मेदार

ऑपरेशन सिंदूर का ऐसा असर कि होश खो बैठा पाकिस्तानी जनरल, बातें सुन माथा पीट लेंगे आप; देखें VIDEO

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *