
सम्राट चौधरी से जुड़ी बड़ी खबर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। इस बीच सम्राट चौधरी की सीट तारापुर से बड़ी खबर सामने आई है। सम्राट चौधरी की सीट तारापुर से जब मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के नेता को टिकट नहीं मिला तो वह पलट गया है। वीआईपी ने सकलदेव बिंद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। सम्राट चौधरी ने सकलदेव बिंद को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सकलदेव बिंद ने कहा कि मुकेश सहनी ने उनका टिकट दूसरे को बेच दिया, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है।
बिंद ने सहनी पर लगाया बड़ा आरोप
सकलदेव बिंद जो कल तक मुकेश सहनी के ख़ास माने जाते थे वो आज बीजेपी में जा चुके हैं। नामांकन दाख़िल करने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है, उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी ने उनका टिकट दूसरे को बेच दिया। जिसके बाद उन्होंने पार्टी बदलने का फ़ैसला किया है। VIP नेता के इस तरह से पलटी मारने से विपक्षी गठबंधन को धक्का लग सकता है। बता दें कि तारापुर की इस सीट पर राजद ने अपना उम्मीदवार उतार दिया था, जिसके बाद वीआईपी के नेता बिंद नाराज चल रहे थे। इसी वजह से उन्होंने पाला बदलने का फैसला लिया। बिंद ने मुकेश सहनी पर बड़ा आरोप लगाया है।