मथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, इन रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही हुई ठप


Mathura train accident, Delhi-Agra rail disruption, coal-laden train derailment- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL
मथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। दिल्ली से मथुरा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली-आगरा और दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। यह हादसा रात करीब 8:24 बजे वृंदावन रोड और आझई स्टेशन के बीच जैंत इलाके में हुआ। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी कोयले से लदी थी और इसके 12 डिब्बे पटरी से उतरकर आड़े-तिरछे हो गए। इस वजह से अप और डाउन दोनों ट्रैक के साथ-साथ तीसरी लाइन भी बाधित हो गई।

ट्रेनों पर असर, यात्री परेशान

हादसे की गंभीरता को देखते हुए आगरा कैंट स्टेशन से दुर्घटना राहत ट्रेन तुरंत मौके पर भेजी गई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिए। इस हादसे के कारण दिल्ली-आगरा और दिल्ली-मुंबई मार्ग पर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रोकना पड़ा। शताब्दी, पंजाब मेल, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट और अन्य स्टेशनों पर खड़ी रहीं। सैकड़ों यात्री ट्रेनों में फंसे रहे, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई।

लगातार काम कर रही हैं टीमें

रेलवे ने रात साढ़े दस बजे के बाद डाउन ट्रैक की ट्रेनों को चौथी लाइन से गुजारना शुरू किया, लेकिन अप ट्रैक देर रात तक बाधित रहा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक को जल्द से जल्द सुचारु करने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं। हालांकि, हादसे के कारणों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 

यात्री निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

  • मथुरा: 0565-2402008, 0565-2402009  
  • आगरा कैंट: 0562-2460048, 0562-2460049  
  • धौलपुर: 0564-2224726

हादसे पर रेलवे की प्रतिक्रिया

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रैक को जल्द बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और हेल्पलाइन नंबरों के जरिए जानकारी लेने की अपील की गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *