Muhurat Trading LIVE: शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग आज, जानें कब शुरू होगा कारोबार, इन शेयरों पर रखें नजर


Muhurat trading, Muhurat trading 2025, Muhurat trading date, Muhurat trading date 2025, Muhurat trad- India TV Paisa

Photo:PTI 21 अक्टूबर को 01.30 बजे शुरू होगा प्री-ओपनिंग सेशन

Muhurat Trading LIVE: घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दीपावली के शुभ अवसर पर आज, 21 अक्टूबर को स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करने जा रहे हैं। घरेलू शेयर बाजार में आज सिर्फ 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कारोबार होगा। शेयर बाजार एक्सचेंज ने पिछले महीने जारी किए गए एक सर्कुलर में कहा था कि ये प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सेशन 1 घंटे तक चलेगा, जो दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा और 2:45 बजे खत्म हो जाएगा। बताते चलें कि पिछले साल 2024 में मुहूर्त ट्रे़डिंग सेशन शाम 6.00 बजे से 7.00 बजे तक आयोजित किया गया था। 

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *