
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
कई बार हमें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा दिख जाता है जिसे देखने के बाद इंसान की आंखें कुछ देर के लिए खुली की खुली ही रह जाती हैं। उस वीडियो को देखने वाला यह सोचता रह जाता है कि इस शख्स की ऐसी क्या मजबूरी थी जो इसे ऐसा करना पड़ा। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ देर भी एक्टिव रहते हैं तो कभी न कभी आपकी फीड पर भी ऐसे वीडियो आते ही होंगे और उन्हें देखने के बाद आप भी हैरान हो जाते होंगे। अगर ऐसा कुछ नहीं देखा है तो फिर अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर दो खंभे लगे हुए हैं और नीचे एक साइकिल लिटा रखी है जिसके ऊपर एक लकड़ी का फट्टा है। उसी फट्टे पर एक शख्स खड़ा है और उसने अपने दोनों हाथों से खंभों को पकड़ा हुआ है। वहीं उस शख्स के कमर और पैर पर पटाखों की लड़ी लटकी हुई है। अब एक शख्स से वो उसमें आग लगवाता है और फिर पटाखें जलने शुरू होते हैं। उस शख्स को देखकर पता चलता है कि उसे बहुत तकलीफ हो रही है मगर किसी मजबूरी के कारण शायद उसे ऐसा करने लोगों का मनोरंजन करना पड़ता होगा क्यों वीडियो में बहुत सारे लोग सामने खड़े होकर उस आदमी को देखते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PropagandaRaid नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 89 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रील नहीं बना रहा है वो, पापी पेट का सवाल है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो बहुत बुरा कर रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये किस बात की सजा थी।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रेल मंत्री से इनको सम्मानित करवाना चाहिए! इनकी हिम्मत देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, देखें Video
‘ऑनलाइन कर जल्दी, निकाल…’; यात्री से जबरन पैसा मांगती दिखी किन्नर, Video हुआ वायरल