“सामान खरीदने से पहले हलाल सर्टिफिकेट जरूर चेक करें”, गोरखपुर में CM योगी ने ऐसा क्यों कहा? यहां जानें


CM YOGI- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सीएम योगी

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के तहत मंगलवार को विचार-परिवार कुटुम्ब स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफिकेट को लेकर एक बड़ी बात कही। 

हलाल के नाम पर आतंकवाद के लिए पैसे जुटाए जाते हैं: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, “सामान खरीदने जाएं तो हलाल सर्टिफिकेट चेक करें। हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर साजिश चल रही है। हलाल के नाम पर एक फूटी कौड़ी ना दें। हलाल के नाम पर आतंकवाद के लिए पैसे जुटाए जाते हैं। धर्मांतरण, लव जेहाद के लिए फंडिंग होती है।”

सीएम योगी ने कहा, “आप जब कोई सामान खरीदें तो जरूर देखिए कि उसमें हलाल सर्टिफिकेशन तो नहीं लिखा हुआ है, हमने यूपी में बैन किया है, आज प्रदेश के अंदर कोई खरीदने का या बेचने की हिम्मत नहीं करेगा लेकिन आप आश्चर्य करेंगे कि साबुन का भी हलाल, कपड़े का भी हलाल, दिया सलाई का भी हलाल होता था। मैं भौचक था, मैंने कहा कि ये षड़यंत्र है। मैंने कहा कि माचिस तो झटका वाला है, आप एक झटके में लगाएंगे, तभी जलेगा। आप हलाल करते रहेंगे तो कभी नहीं जलेगी माचिस।”

सीएम योगी ने कहा, “हमने जब कार्रवाई की तो 25 हजार करोड़ रुपए देश के अंदर हलाल सर्टिफिकेशन से होता है और भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी भी एजेंसी ने उसे मान्यता नहीं दी है। ये सारा का सारा पैसा आंतकवाद के लिए, लव जेहाद के लिए, धर्मांतरण के लिए दुरुपयोग होता है, इसलिए यूपी ने बड़ी कार्रवाई की है। कोई सामान खरीदे तो जरूर देखें कि हलाल के नाम पर एक फूटी कौड़ी न दें, सारा का सारा पैसा आपके खिलाफ जाने वाला है।”

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश यादव में अगर समझ होती तो वह इतना बचकाना बयान नहीं देते। कहते हैं कि गद्दी विरासत में मिलती है लेकिन बुद्धि नहीं मिलती है। उसके लिए प्रयास करना होता है। कुछ लोगों की आदत होती है कि जीवनभर उनका बचपना नहीं जाता है। इस तरह की हरकत वे आज कर रहे हैं।”

सीएम योगी ने कहा, “उन्होंने (अखिलेश यादव) कहा कि दीप जलाने की आवश्यकता क्या है? यानी उनको दीपावली से नफरत है। अब तक हम सोचते थे कि उन्हें अयोध्या में रामजन्मभूमि और हिंदू तीर्थों से ही दिक्कत होती थी, याद कीजिए कि जब हमने ब्रज तीर्थ में विकास परिषद का गठन किया था तो उन्होंने कहा था कि वो सैफई में दुर्योधन की मूर्ति लगाएंगे, मैंने कहा कि आप कंस की भी लगा दीजिए।” 

सीएम योगी ने कहा, “वे (अखिलेश यादव) रामद्रोही ही नहीं हैं, कृष्ण द्रोही भी हैं। वह सनातन पर्व और त्यौहारों के भी विरोधी हैं। किस तरह का दोहरा चरित्र लेकर ये लोग काम करते हैं।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *