रोहित गोदारा गैंग का बड़ा दावा, कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को मारी गोली


Rohit Godara Gang Attack On Teji Kahlon in Canada (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : AP
Rohit Godara Gang Attack On Teji Kahlon in Canada (Representational Image)

Canada Rohit Godara Gang: भारत के तमाम बड़े गैंगस्टर और अपराधियों के लिए कनाडा सेफ डेस्टिनेशन बनता हुआ नजर आ रहा हैृ। एक बार फिर कनाडा में फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि फायरिंग गोदारा गैंग ने  करवाई है। गोदारा गैंग की तरफ से फायरिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच कट्टर दुश्मनी है।

गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, ”राम राम सभी भाईयों को…मैं (महेन्दर_सरण_दिलाना) (राहुल_रिनाउ) (विक्की_फलवान), भाईयों जो ये (कनाडा) में (तेजी कहलों) पे जो गोलीबारी हुई है! वो हमने करवाई है! और इसके पेट में गोलियां लगी हैं! इससे इसको समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे! ये हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस सपोर्ट करना, वेपन देना, कनाडा में हमारे भाईयों की मुखबरी करना और उनपे अटैक करने की प्लॉनिंग करता था! हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा!”

‘परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा’

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया है, ”मैं आपको बता दूं! इस गद्दार के चकर में आके किसी ने हमारे भाईयों की तरफ देखा या इसको किसी ने फाइनेंशियल सपोर्ट की और हमें पता लग गया! तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा! उसका विनाश ही कर देंगे! ये चेतावनी सभी भाईयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो! किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा! अभी तो शुरूआत हुई है! आगे-आगे देखो होता है क्या!”

गोदारा गैंग Vs लॉरेंस गैंग

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उनके लोगों ने कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर पर हमला कर उसे गोली मारकर घायल कर दिया था। हरि बॉक्सर पर हुए हमले के बाद लॉरेंस गैंग ने भी बदला देने की ठान ली है। ऐसे में गोदारा गैंग और लॉरेंस गैंग के बीच गैंगवार तय मानी जा रही है। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में ये है TTP की दहशत का आलम, कमांडर पर 10 करोड़ रुपये का रखा गया इनाम

हमास ने इजरायल को सौंपे 2 और बंधकों के अवशेष, जानें किसने कहा- ‘सहयोग नहीं किया तो मिटा देंगे’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *