
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा ODI मुकाबला क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। न केवल मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरा रहा, बल्कि इस दौरान ODI क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। दरअसल, इस पूरे मैच में 100 में से 92 ओवर स्पिन गेंदबाजों द्वारा फेंके गए। इस तरह ODI क्रिकेट का बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने शुरुआत में विकेट गंवाने के बावजूद सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार ने 45 रन बनाए, जबकि युवा ऑलराउंडर रिशद हुसैन ने अंत में मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 32 रन बनाए और नुरुल हसन ने 23 रन का योगदान दिया। इस तरह बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का अनोखा कारनामा
वेस्टइंडीज ने इस मैच में उस वक्त इतिहास रच दिया, जब पूरे 50 ओवर सिर्फ स्पिनरों से फेंकवाए। ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब सभी 50 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने फेंके हैं। अकील हुसैन ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट झटके। गुडाकेश मोती ने 65 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि एलिक अथांजे ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। रोस्टन चेज और खेरी पियरे ने भी 10-10 ओवर फेंके, हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला।
सुपर ओवर में निकला मैच का रिजल्ट
214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम 133 रन पर 7 विकेट गंवा बैठी। ऐसे में कप्तान शे होप ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले जस्टिन ग्रिव्स के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े, फिर अकील हुसैन के साथ 38 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन आखिरी ओवर में मैच का रुख पलट गया। आखिरी दो गेंदों पर 3 रन की जरूरत थी लेकिन सैफ हसन ने अकील हुसैन को बोल्ड कर दिया। आखिरी गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बने और मैच रोमांचक तरीके से टाई हो गया। कप्तान होप 67 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाकर लौटे। इसके बाद सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने बाजी मारते हुए श्रीलंका को हरा दिया।
स्पिनरों ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा इतना रहा कि बांग्लादेश की ओर से भी 50 में से 42 ओवर स्पिनरों ने फेंके। कुल मिलाकर, दोनों टीमों के स्पिनरों ने 92 ओवर फेंके, जो ODI क्रिकेट के इतिहास में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान और आयरलैंड के नाम था, जिन्होंने 10 मार्च 2019 को देहरादून में खेले गए मैच में 78.2 ओवर स्पिन गेंदबाजों से फेंकवाए थे।