दिवाली की रात पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा तो पति ने आग लगाकर दी जान, CCTV वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा!


दर्दनाक घटना सीसीटीवी...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दर्दनाक घटना सीसीटीवी में कैद।

गाजियाबाद के नंदग्राम में दीपावली की रात पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पति ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। आग लगने पर उसने पड़ोसियों का दरवाजा पीटकर मदद की गुहार लगाई। जब तक लोगों ने दरवाजा खोला, तब तक युवक काफी जल चुका था। लोगों ने कपड़ा और मिट्टी डालकर आग बुझाई और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक की मंगलवार की दोपहर मौत हो गई।

डेढ़ महीने से पति-पत्नी में था विवाद

ACP नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि टिंकू कुमार मूल रूप से गांव बहादुरपुर थाना सरधना जनपद मेरठ का निवासी था। वह मजदूरी करता था और पत्नी और बच्चों के साथ कई वर्षों से नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित शिव डेयरी के पास नूरनगर में रहता था। करीब डेढ़ माह से टिंकू का पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके चलते टिंकू अक्सर घर से बाहर ही रहता था और कभी-कभी घर आता था।

शराब के नशे में पत्नी को मनाने पहुंचा था

दीपावली की रात करीब दो बजे शराब के नशे में टिंकू पत्नी को मनाने घर पहुंचा। उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। टिंकू पत्नी को डराने के लिए अपने साथ एक बोतल में डीजल भी लाया था। आसपास के लोगों के अनुसार  टिंकू ने चिल्लाकर पत्नी को दरवाजा न खोलने पर खुद में आग लगाने की धमकी भी दी। उसके बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला और अनसुना कर दिया।

पूरी घटना CCTV में कैद

शराब के नशे में टिंकू ने डीजल अपने ऊपर छिड़क लिया और माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि टिंकू घर के बाहर बैठा है तभी अचानक अपने ऊपर डीजल डालकर वो खुद को आग लगा लेता है। आग लगने के बाद वो गली में इधर उधर भागता दिखाई दे रहा है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

(रिपोर्ट- जुबैर अख्तर)

यह भी पढ़ें-

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

दिवाली मनाने देहरादून से घर जा रहे युवक को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *