
Breaking News
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इन लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग काली मेला देखकर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गए।
मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के पास हुआ। इस घटना में मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और लड़की शामिल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।