बीवी परिणीति के बर्थडे पर रोमांटिक हुए राघव चड्ढा, दिखाया आशिकाना मिजाज, लवी-डवी तस्वीरें जीत रहीं दिल


raghav chadha, parineeti chopra- India TV Hindi
Image Source : RAGHAVCHADHA88/INSTAGRAM
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।

आज अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपना जन्मदिन मना रही हैं और उनके पति राजनेता राघव चड्ढा ने इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया है। हाल ही में एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने इस जोड़े के लिए यह जन्मदिन खुशियों की दोगुनी सौगात लेकर आया है। राघव ने सोशल मीडिया पर अपनी ‘क्यूटेस्ट वाइफ’ के लिए एक बेहद भावुक और रोमांटिक संदेश साझा किया, जिसमें परिणीति के बेबी बंप को चूमते हुए उनकी अनमोल तस्वीरें भी शामिल हैं। यह प्यार भरा पोस्ट उस उत्साहपूर्ण घोषणा के कुछ ही दिनों बाद आया है, जब 19 अक्टूबर को इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे के दुनिया में आने की खुशखबरी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी।

राघव ने लुटाया प्यार

तस्वीरों के साथ राघव ने अपनी पोस्ट में दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा, ‘शहर की सबसे नई और सबसे अच्छी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं। गर्लफ्रेंड से पत्नी और फिर हमारे नन्हे बच्चे की मां बनने का यह सफर कितना शानदार रहा है।’ राघव के इस संदेश ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया, जिन्होंने इस नई मां को उनके खास दिन पर ढेरों शुभकामनाएं भेजीं। लोगों ने इस पोस्ट को देखने के बाद कपल को परफेक्ट और बेस्ट कपल कहा। इतना ही नहीं कई लोगों ने कहा कि दोनों के बीच बहुत प्यार और सम्मान है।

यहां देखें पोस्ट

बेटे के आगमन की खुशी

परिणीति और राघव ने अपने बेटे के जन्म की घोषणा एक संयुक्त पोस्ट के ज़रिए की थी, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने लिखा था, ‘आखिरकार वो आ गया!…हमारा नन्हा मेहमान…और हमें पहले की ज़िंदगी याद ही नहीं! बाहें भरी हैं, दिल और भी भरे हैं। पहले हम एक-दूसरे के साथ थे, अब हमारे पास सब कुछ है…आभारी, परिणीति और राघव…’ इस घोषणा के बाद कृति सनोन, मनीष मल्होत्रा और भारती सिंह जैसी कई मशहूर हस्तियों ने इस जोड़े को बधाई दी। महीनों की अटकलों के बाद, इस जोड़े ने एक प्लेट पर नन्हे-मुन्ने पैरों की पेंटिंग वाली एक पोस्ट के ज़रिए अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी, जिसमें लिखा था, ‘हमारा छोटा सा ब्रह्मांड आने वाला है… असीम आशीर्वाद।’

कब हुई थी शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई 2023 में नई दिल्ली में सगाई की थी, जिसके बाद उन्होंने सितंबर 2023 में उदयपुर में एक निजी और शानदार समारोह में शादी कर ली थी। काम की बात करें तो, परिणीति आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ संगीतमय नाटक ‘अमर सिंह चमकीला’ (2024) में नजर आई थीं। राघव चड्ढा का यह जन्मदिन संदेश न केवल परिणीति के लिए एक प्यारा तोहफा है, बल्कि उनके नए माता-पिता बनने के सफर की शुरुआत में उनके अटूट बंधन का भी प्रमाण है।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर दिखी राधिका-अनंत की रोमांटिक केमिस्ट्री, बच्चों के बीच बांटा प्यार, खास अंदाज में मनाया त्योहार

दिवाली पर तस्वीर खिंचवा रही थी ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस, तभी हुआ दर्दनाक हादसा, आग की लपटों में झुलसा शरीर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *