योगी आदित्यनाथ के बयान पर अबू आजमी ने कही ये बात, कांग्रेस के साथ गठबंधन पर भी बोले


Abu Azmi, Abu Azmi BMC election, Yogi Adityanath Halal certificate- India TV Hindi
Image Source : PTI
समाजवादी पार्टी के नेता अबू असीम आजमी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुंबई: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू असीम आजमी ने बीएमसी और स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सपा महाराष्ट्र और मुंबई में अकेले चुनाव लड़ेगी और न तो कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा और न ही किसी अन्य पार्टी के साथ। आजमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों पर भी तीखा हमला बोला, खासकर उनके हलाल सर्टिफिकेट और अखिलेश यादव पर दिए गए बयानों को लेकर।

योगी के हलाल सर्टिफिकेट बयान पर सख्त आपत्ति

आजमी ने योगी आदित्यनाथ को ‘नफरत का पुजारी’ करार देते हुए कहा, ‘जुल्म और नफरत की कोख से आतंकवाद का जन्म होता है। योगी जी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का पैसा आतंकवाद के लिए इस्तेमाल होगा। यह कहकर वह खुद आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।’ आजमी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान जैसे मुद्दों को उछालकर ही चुनाव जीतती है, क्योंकि उनके पास विकास का कोई दूसरा मुद्दा नहीं है।

अबू आजमी ने अखिलेश यादव का किया बचाव

योगी आदित्यनाथ के सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दिए बयान का जवाब देते हुए आजमी ने कहा, ‘अखिलेश यादव जनता के नेता हैं। जनता उन्हें उनके काम की वजह से चुनती है। अब वह जमाना नहीं रहा जब परिवार के नाम पर वोट मिलते थे। अखिलेश ने जो हासिल किया, वह अपने बलबूते किया।’ उन्होंने योगी के बयान को राजनीतिक हमला करार दिया और कहा कि जनता ऐसे बयानों को गंभीरता से नहीं लेती।

BMC, स्थानीय निकाय चुनाव में सपा का फैसला

आजमी ने BMC और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर साफ किया कि सपा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर बिहार में गलत रणनीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा, ‘कांग्रेस ने बिहार में जो किया, वह गलत था। देश और बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।’ इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर भी निशाना साधा। आजमी ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में बाबरी मस्जिद गिराने पर गर्व की बात कही थी, ऐसे लोगों के साथ हम गठबंधन नहीं करेंगे। राज ठाकरे बिहारियों के खिलाफ हिंसा भड़काते हैं, उनके साथ भी कोई समझौता नहीं होगा।’

शनिवारवाडा और बीबी का मकबरा विवाद

शनिवारवाडा में नमाज़ को लेकर हुए विवाद पर आजमी ने कहा, ‘शनिवारवाडा कोई धार्मिक जगह नहीं है। वहां कुछ महिलाओं ने नमाज़ पढ़ी थी, जिसे लेकर FIR दर्ज करना गलत है।’ उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संभाजीनगर में बीबी का मकबरा में भी नमाज़ पर पाबंदी लगाई गई, जो गलत है। आजमी ने आरोप लगाया कि बीजेपी धार्मिक मुद्दों को भड़काकर वोट हासिल करने की कोशिश करती है। वहीं, क्रिकेटर सरफराज खान के भारतीय टीम में चयन न होने पर आजमी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सरफराज का चयन क्यों नहीं हुआ, लेकिन जहां भी खान, अंसारी जैसे मुस्लिम नाम आते हैं, यह सरकार उन्हें किनारे करने की कोशिश करती है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *