
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 26 अक्टूबर से हो रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है ताकि वे आने वाली एशेज सीरीज के लिए फिट रह सकें। बताया जा रहा है कि आर्चर चोटिल नहीं हैं, बल्कि इंग्लैंड उनकी फिटनेस को लेकर सावधानी बरत रहा है।
एशेज सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर को फिट रखना चाहता है ECB
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर रहेंगे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज 26 अक्टूबर से शुरू हो रही है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने आर्चर को पहले मैच में आराम देने का फैसला किया है। दरअसल, इंग्लैंड की नजर अब नवंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज पर है और टीम चाहती है कि आर्चर पूरी तरह फिट रहें।
इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं जोफ्रा आर्चर
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जोफ्रा आर्चर अभी तक न्यूजीलैंड नहीं पहुंचे हैं। वे शनिवार सुबह मार्क वुड और जोश टंग के साथ वहां पहुंचेंगे। हालांकि ये दोनो खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं। इन्हें सीधे एशेज की तैयारी के लिए बुलाया गया है। इंग्लैंड चाहता है कि उनके तेज गेंदबाज वर्कलोड को संभालते हुए लय में रहें ताकि एशेज में कोई फिटनेस दिक्कत न हो।
साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद नहीं खेले हैं जोफ्रा आर्चर
बता दें कि जोफ्रा आर्चर सितंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड उन्हें बार-बार चोट से बचाने के लिए बहुत सतर्कता के साथ उनका इस्तेमाल कर रहा है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया भी इसी रास्ते पर चल रहा है। दिलचस्प बात यह भी है कि जोफ्रा आर्चर इस वनडे में उसी मैदान पर खेलने वाले थे जहां 2019 में उन्हें पहली बार चोट लगी थी और एक दर्शक के नस्लीय कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लैंड टीम नहीं चाहेगी कि वे किसी भी जोखिम में पड़ें, इसलिए उन्हें सावधानीपूर्वक आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS ODI Playing XI: हार के बाद बदल जाएगी भारत की प्लेइंग इलेवन! किसकी होगी छुट्टी
इस गेंदबाज ने बल्लेबाजी में रच दिया अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में धरदबोचा