
प्रभास
हर साल कई स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती है, जिसमें से कुछ हिट तो कई फ्लॉप साबित होती है। लेकिन, कुछ सुपरस्टार की फिल्में इतनी बेहतरीन होती है कि वो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन जाती है। आज हम उसी पैन-इंडिया स्टार की बात कर रहे हैं। आज ये साउथ का एक्टर दुनिया भर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए इतने मशहूर हैं कि उनकी नई फिल्म का ऐलान होते ही लोगों उसकी रिलीज का इंतजार करते हैं और जब ये मूवी रिलीज होती हैं तो तहलका मचा देती है। ये भारत के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिसने 7 साल में रिलीज हुई अपनी दो धांसू फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। अल्लू अर्जुन, राम चरण या जूनियर एनटीआर की बात नहीं कर रहे हैं। पहचाना क्या?
पहला पैन इंडिया स्टार
हम बात कर रहे हैं उस हीरो की, जिसकी दो पैन-इंडिया फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की। ये कोई और नहीं बल्कि साउथ प्रोड्यूसर उप्पलापति सूर्य नारायण राजू और शिवा कुमारी के घर जन्मे प्रभास हैं। ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों से भारत के पहले पैन इंडिया स्टार बने प्रभास आज 46 साल के हो चुके हैं। उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू उर्फ प्रभास को अपने करियर की सफलता ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी से मिली। ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ प्रभास ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया।
प्रभास की इन दो फिल्मों से चमकी किस्मत
प्रभास ने साल 2002 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, लेकिन पहचान ‘वर्षम’ से मिली। साउथ एक्टर प्रभास ने अपनी दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर से नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। अब प्रभास वो इंडियन एक्टर बन चुके हैं, जिनकी दो पैन-इंडिया फिल्में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल है। साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने दुनियाभर में 1788 करोड़ रुपये का कमाए थे। पिछले साल प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ और इसने भी सभी का दिल जीत लिया। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने दुनियाभर में 1042.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया।
प्रभास को मिला था ये टैग
प्रभास इकलौते साउथ एक्टर हैं, जिनका वैक्स स्टैचू बैंकॉक के मैडम तुसाद में बना है। साथ है एक्टर पहले एक्टर हैं, जिन्हें ईस्टर्न आई मैग्जीन में जगह मिली है। साल 2021 में प्रभास एशिया के सबसे हैंडसम मैन का टैग जीत चुके हैं। कमाल की बात यह है कि प्रभास के करियर के 4 साल रिस्क में थे। जी हां, उन्होंने एस एस राजामौली की महाकाव्य फिल्म ‘बाहुबली’ के दोनों भागों में मुख्य भूमिका निभाने के लिए लगभग 4 साल समर्पित किए। इस दौरान उन्होंने अन्य किसी फिल्म को साइन नहीं किया और न ही कोई एंडोर्समेंट किया।
ये भी पढ़ें-
वो धांसू सस्पेंस थ्रिलर, जिसकी कहानी देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, हर सीन है जबरदस्त