IND vs AUS: दूसरे ODI में पलटवार को तैयार टीम इंडिया, जानिए एडिलेड में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड


IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : AP
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। पहले ODI में हार झेलने के बाद शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के गढ़ में टीम इंडिया के लिए ये इतना आसान नहीं होगा। 

एडिलेड में भारत का शानदार रिकॉर्ड

एडिलेड में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो इस मैदान पर टीम ने अब तक 15 ODI मुकाबले खेले हैं, जिनमें 9 में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला टाई रहा है। भारत ने साल 2019 में यहां अपना आखिरी मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर एडिलेड में यादगार जीत दर्ज की थी। हालांकि, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर सिर्फ 2 बार जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच एडिलेड में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार जीत हासिल की है। 

पहले ODI में भारत को मिली करारी हार

3 मैचों की ODI के पहले मैच में बारिश ने काफी खलल डाला था और मैच 26-26 का करना पड़ा था। भारत ने 26 ओवरों में 136 रन बनाए और 9 विकेट गंवाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) के तहत 21.1 ओवर में 131 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब एडिलेड में नजरें टीम इंडिया की वापसी पर टिकी हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भारत को बराबरी दिलाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस।

यह भी पढ़ें

आखिरी ओवर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, सुपर-ओवर में पहुंचा मैच, जैसे-तैसे वेस्टइंडीज को मिली जीत

लगता है अब अंजाम भुगत कर ही मानेंगे मोहसिन नकवी! BCCI के मेल पर दिया ऐसा जवाब

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *