
Donald Trump White House Diwali
Donald Trump Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीवाली मनाई। इस मौके पर उन्होंने भारत में रहने वालों और भारतीय अमेरिकियों की पर्व की बधाई दी। ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी सदस्यों और अन्य लोगों के साथ दीया भी जलाया। एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेश तुलसी गबार्ड, अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर समेत प्रमुख हस्तियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ट्रंप ने अपने दीपावली संदेश में इसे अंधकार पर प्रकाश की, अज्ञान पर ज्ञान की और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया।
ट्रंप ने क्या कहा?
दिवाली के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की। बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार के बारे में बात की…उनकी इसमें बहुत रुचि है। हालांकि, कुछ समय पहले हमने इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए। व्यापार के बारे में बात करने के कारण, मैं इस बारे में बात कर पाया। वह एक महान व्यक्ति हैं और वर्षों से वह मेरे बहुत अच्छे मित्र बन गए हैं। दीये की लौ की चमक हमें ज्ञान के मार्ग पर चलने, लगन से काम करने और अपने अनेक आशीर्वादों के लिए सदैव धन्यवाद देने की याद दिलाती है।”
ट्रंप ने हमास का भी किया जिक्र
ट्रंप ने आगे कहा, “हम पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे हैं…हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। मुझे अभी मध्य पूर्व से फोन आया है। हम वहां बहुत अच्छा कर रहे हैं। कई देशों ने मध्य पूर्व में शांति के लिए समझौता किया है, और किसी ने नहीं सोचा था कि वो कभी ऐसा होते देखेंगे। हमास की स्थिति, वो बहुत हिंसक लोग हैं। हम इसे दो मिनट में सुलझा सकते हैं। हम उन्हें एक मौका दे रहे हैं। उन्होंने सहमति जताई थी कि वो बहुत अच्छे और सीधे रहेंगे। वो लोगों की हत्या नहीं करेंगे। अगर वो समझौते का सम्मान नहीं करते हैं, तो उनका बहुत जल्दी निपटारा कर दिया जाएगा। मध्य पूर्व में पूर्ण शांति है, हम सभी के साथ मित्रता के स्तर पर हैं। हर देश जो एक-दूसरे से नफरत करता था, अब एक-दूसरे से प्यार करता है। किसी ने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था।”
ट्रंप ने किया था पीएम मोदी से बातचीत का दावा
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सप्ताह पहले भी प्रधानमंत्री मोदी से बात करने का दावा किया था। ट्रंप न कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। उन्होंने इसे यूक्रेन युद्ध को लेकर मॉस्को को अलग-थलग करने के प्रयासों में बड़ा कदम बताया था। हालांकि, भारत ने इस बयान को खारिज करते हुए साफ किया था कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ‘दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई है।’
यह भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर होने वाली ट्रंप और पुतिन की मीटिंग स्थगित, जानें क्या है पूरा मामला
जोहरान ममदानी ने इमाम सिराज वहाज के साथ खिंचवाई तस्वीर तो भड़क गए ट्रंप बोले- ‘अनर्थ होने को है…’