कार्यकर्ताओं का आक्रोश पड़ा भारी! कांग्रेस ने बिहार चुनाव के बीच कृष्णा अल्लावरु को अहम पद से क्यों हटाया? जानें


krishna allavaru youth congress bihar election- India TV Hindi
Image Source : PTI
कृष्णा अल्लावरु पर एक्शन।

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों वे अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और चुनाव प्रचार में शुरू कर दिया है। हालांकि, बिहार कांग्रेस के भीतर कलह खुलकर सामने आ गई है। राज्य में कांग्रेस के नेताओं वे टिकट बंटवारे पर कड़ी आपत्ति जताई है और बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की जमकर आलोचना की है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कृष्णा अल्लावरु को यूथ कांग्रेस के प्रभारी पद से हटा दिया है। आइए जानते हैं कि बिहार में चुनाव के बीच कृष्णा अल्लावरु के साथ ऐसे कदम का कारण क्या है।

क्यों गया अल्लावरु का पद?

सूत्रों के मुताबिक, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को यूथ कांग्रेस के प्रभार से हटाने के पीछे का कारण बिहार में कार्यकर्ताओं का अल्लावरु के खिलाफ बढ़ते आक्रोश को बताया जा रहा है। कृष्णा अल्लावरु के कामकाज के तरीके से न सिर्फ बड़े नेता बल्कि आम कार्यकर्ता भी काफी नाराज थे। उन पर टिकट वितरण में गड़बड़ियों के भी आरोप लगे। सदाकत आश्रम (Congress Office) में उनके खिलाफ लगातार विरोध प्रदेश चल रहे हैं।

कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा?

हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है की यह फैसला बहुत पहले ले लिया गया था, क्योंकि कृष्णा अल्लावरु के पास दो प्रभार थे, ऐसे में चुनाव के बीच इसके ऐलान से टाइमिंग पर सवाल उठ रहे है। पार्टी ने फैसला अगर एक महीने पहले किया था, तो महीने भर से किस चीज के इंतेज़ार में ऐलान नहीं किया और जहां इतना।समय रुके तो ऐलान के लिए थोड़ा और समय लिया जा सकता था।

कृष्णा अल्लावरु को कहा गया टिकट चोर

गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में कृष्णा अल्लावरु के होटल से बाहर निकलते ही पार्टी के एक नेता ने अल्लावरु को टिकट चोर कह कर संबोधित किया। जिस नेता ने  कृष्णा अल्लावरु को टिकट चोर कहा उनकी पहचान आदित्य पासवान के रूप में हुई है। जब नेता ने कृष्णा अल्लावरु को टिकट चोर कहा तो वो उसकी बात सुनते रहे। जानकारी के मुताबिक, आदित्य पासवान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की बड़ी बेइज्जती, पार्टी नेता ने कहा टिकट चोर, अब पद भी छीना गया

दो सीटों का झगड़ा सुलझा, लेकिन 11 पर नहीं बनी बात, इन सीटों पर आपस में लड़ रहे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *