‘तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो उसको सजा दिलाऊंगा’, सीएम फेस बनने के बाद तेजस्वी यादव क्या-क्या बोले


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

पटना: महागठबंधन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस किया और आरजेडी नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। सीएम पद का फेस घोषित होने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया के जरिए बिहार के लोगों को अपना विजन बताया और कहा कि वह नया बिहार, विकसित बिहार बनाना चाहते हैं। आरजेडी की सरकार आने पर जंगलराज का भय दिखाने वालों को तेजस्वी यादव ने जवाब दिया और कहा कि उनकी सरकार बनने पर भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर कोई समझौता नहींः तेजस्वी

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा, “तेजस्वी की परछाई (छाया) भी अगर गलत काम करेगी तो उसको भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा, ये संकल्प है। एक नया बिहार बनाने का काम हम करेंगे।” तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग जंगलराज का आरोप लगाते हैं…बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। कोई ऐसा दिन नहीं ज़ब 200 राउंड गोलियां नहीं चलती हों। बिहार में 70 हजार मर्डर हुए हैं..कई रेप हुए हैं। क्या ये जंगलराज नहीं है। हम अपने बिहार के लोगों से कहना चाहते हैं कि भ्रष्टाचार से तेजस्वी कभी भी समझौता नहीं करेगा। अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो उसे भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा।

“किसी माई के लाल में दम नहीं जो संविधान को बदल सके, आरक्षण को छीन सके”: तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने कहा कि नौजवान है हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं नया बिहार बनाना चाहते हैं। हमारे पास विजन है। बीजेपी की A टीम, बी टीम, इनकम टैक्स, पूरा मशीनरी लगा हुआ है। किसी माई के लाल में दम नहीं है कि जो हमारे संविधान को बदल सके आरक्षण को छीन सके, हिंदू मुस्लिम दंगा करा सके। 

नया बिहार, विकसित बिहार बनाएंगेः तेजस्वी

महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी खुद बिहार सरकार नहीं चलाएंगे, लेकिन पूरा बिहार मिलकर बिहार सरकार चलाने का काम करेगा। तेजस्वी सीएम बनेगा तो साथ में सभी बिहार के लोग सीएम बनेंगे…”। तेजस्वी ने कहा कि हम नया बिहार बनाने का काम करेंगे। 

नीतीश कुमार को सीएस फेस घोषित क्यों नहीं कर रही बीजेपीः तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा ज्वाइंट प्रेस कॉफ्रेंस हो गया। एनडीए में नीतीश कुमार के साथ जो अन्याय हो रहा है। कोई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की ना ही ऑफिसियली रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है। भाजपा के लोग नीतीश जी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। अमित शाह ने कई बार बोला है.. विधायक दल की संख्या होगी वो तय करेगी..। 20 साल से एनडीए की सरकार है। हमेशा मुख्यमंत्री के चेहरा घोषित किया। क्या कारण है कि नीतीश जी को चेहरा घोषित नहीं किए। नीतीश जी का आखिरी चुनाव है.. ये स्पष्ट अमित शाह जी कर दिया है। 

 तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं को धन्यवाद कहा

 तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी महागठबंधन के साथियों ने भरोसा जताया है। सभी को धन्यवाद.. जो विश्वास जताया है उस पर जरूर खरे उतरे हैं। हम महागठबंधन के लिए लोग सिर्फ सरकार और मुख्यमंत्री नहीं.. बिहार बनाने के लिए काम करना है। 

एनडीए सरकार पर बोला हमला

तेजस्वी ने कहा कि  यह नकलची सरकार है। कोई विजन नहीं है। हम लोगों ने माई बहन योजना लाया तो 10000 का रिश्वत महिलाओं को दिया। बिहार के लोग 20 महीने का मौका दें तो जो 20 साल में नहीं हुआ। वह 20 महीने में करेंगे। गैंस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *