
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने की खबर सामने आते ही विपक्षी गठबंधन एनडीए ने करारा तंज कसा है। जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “महागठबंधन की स्थिति में सुधार नहीं होगा, चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें… एनडीए का विजय रथ बहुत आगे बढ़ चुका है, और महागठबंधन कहीं नज़र नहीं आ रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा बनें या नहीं, महागठबंधन चुनाव हार जाएगा।”
भाजपा ने का-जो चाहे कर लें, कुछ नहीं होने वाला
वहीं. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “बिहार की जनता राजनीतिक दलों की सभी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रही है। ‘महागठबंधन’ में अंदरूनी कलह है। वे जनता को चाहे जितना भी समझाने की कोशिश करें कि वे एकजुट हैं, जनता समझ चुकी है कि जो पार्टी सीटों का बंटवारा नहीं कर सकती, वह सरकार नहीं चला पाएगी…”
महागठबंधन की एकजुटता पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “जब तेजस्वी यादव दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने गए और राहुल गांधी ने उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया, उससे राजद और कांग्रेस की दोस्ती कभी नहीं हो सकती। कांग्रेस नहीं चाहती कि राजद उससे आगे बढ़े…”
आगे आगे देखिए होता है क्या….बोले भूपेश बघेल
राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने की अटकलों पर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “थोड़ा इंतज़ार कीजिए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखिए क्या होता है।” कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग का राष्ट्रव्यापी एसआईआर तैयारियों पर सम्मेलन चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। उन्हें एसआईआर तैयारियों के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलानी चाहिए थी…भारत निर्वाचन आयोग केंद्र सरकार के अधीन एक विभाग बन गया है…”