
ओसामा शहाब पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
रघुनाथपुर: बिहार के चर्चित दबंग नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब इस बार रघुनाथपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल यानी कि RJD के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में ओसामा ने अपनी और पत्नी की संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया है। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, ओसामा शहाब के पास 66 लाख 38 हजार 867 रुपये की चल संपत्ति है। इसमें एक 35 लाख रुपये की कीमत वाली एक महिंद्रा कार, 1 लाख 25 हजार रुपये कीमत की एक रॉयल एनफील्ड बुलेट, कैश और बैंक डिपॉजिट शामिल हैं।
दंपति की संपत्ति 6 करोड़ रुपये के पार
ओसामा शहाब की पत्नी के पास 15 लाख 85 हजार 944 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें सोने-चांदी के गहने-जेवर और नकदी मुख्य हैं। अचल संपत्ति में ओसामा के पास 1 करोड़ 45 लाख रुपये की जमीन-जायदाद है, जबकि उनकी पत्नी उनसे कहीं आगे हैं। उनकी पत्नी के नाम 4 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है। कुल मिलाकर दंपति की संपत्ति 6 करोड़ रुपये के पार पहुंचती है। दिलचस्प बात यह कि हलफनामे में ओसामा ने कोई कर्ज या दायित्व नहीं दिखाया है।
पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं ओसामा
31 साल के ओसामा शहाब पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पिता शहाबुद्दीन सिवान से 4 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे। ओसामा शहाब को टिकट देकर आरजेडी ने सिवान की परंपरागत सीट पर मुस्लिम-यादव गठजोड़ को मजबूत करने की कोशिश की है। बिहार के विधानसभा चुनाव इस बात का फैसला भी कर देंगे कि रघुनाथपुर में जो वर्चस्व शहाबुद्दीन का था अब उनके बेटे उस पर खरे उतरते हैं या नहीं। चुनाव आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध एफिडेविट में ओसामा पर 2 आपराधिक मामले चल रहे हैं, और उन्हें अभी तक किसी भी मामले में कोर्ट से सजा नहीं मिली है।
