सपा कार्यालय के बाहर लगा नया पोस्टर, साइकिल छोड़ ट्रेन में सवार हुए अखिलेश, PDA का नया मतलब भी बताया


SP office poster- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2027 के मोड में आ चुकी है। पार्टी कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर इसकी तरफ इशारा कर रहा है। इस होर्डिंग में लिखा है “फिर से चलेगी समृद्धि की बयार, जब 2027 में आयेगी प्रबल इंजन की सरकार।” होर्डिंग में इंजन के साथ ट्रेन नजर आ रही है। इंजन में अखिलेश यादव सवार हैं, जिसमे लिखा है “समाजवादी पार्टी एक इंजन मजबूत इंजन।” वहीं, ट्रेन में सात डिब्बे लगाए गए हैं। इन डिब्बों में सात अलग-अलग वादे किए गए हैं।

अखिलेश की ट्रेन के सात डिब्बे

  1. मजबूत इंफ्रा स्ट्रक्चर 
  2. डायल 100 सेवा 
  3. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 
  4. लखनऊ मेट्रो 
  5. समाजवादी पेंशन योजना 
  6. कन्या विधा धन, शादी अनुदान 
  7. लैपटॉप योजना

विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी

पोस्टर में बनी ट्रेन का पिछला स्टेशन लोकसभा 2022 और अगला स्टेशन विधान सभा 2027 दिखाया गया है। होर्डिंग में पीडीए का नया मतलब भी बताया गया है। अब तक इसका मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक कहा जाता था, लेकिन अब इसका मतलब प्रगतिशील, दूरदर्शी और अमनपसंद बताया गया है।

SP Office Poster

Image Source : REPORTER INPUT

सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

अखिलेश को जन्मदिन की बधाई

होर्डिंग में संस्कृत में अखिलेश यादव को जन्मदिवस की बधाई दी गई है। पार्टी कार्यकर्ता अखिलेश यादव का जन्मदिन जुलाई में मना चुके हैं, लेकिन अभी भी अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये बीजेपी की डबल इंजन सरकार का जवाब है।

मार्च 2027 में होगा अगला चुनाव

उत्तर प्रदेश में अगला चुनाव मार्च 2027 में होगा। राज्य में योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली मौजूदा सरकार का कार्यकाल 25 मार्च 2027 तक है। इससे पहले चुनाव आयोग को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसमें लगभग डेढ़ साल का समय बचा हुआ है, लेकिन सपा कार्यकर्ता अभी से चुनावी मोड में आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी मिली, मां बोली- दूसरी लड़कियों के साथ घूमता था दामाद

यूपी: मेरठ में युवक से नाक रगड़वाने वाले नेता की BJP ने रद्द की सदस्यता, मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर किया था हंगामा

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *