
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल
Women’s ODI World Cup 2025 IND-W vs NZ-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वनडे विश्व कप के अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देने में कामयाबी हासिल कर ली है। सेमीफाइनल में एंट्री के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम था, जिसमें बाजी भारतीय टीम ने मारी है। भारत ने इस मैच को बड़ी आसानी से 53 रन से जीतकर सेमीफाइनल की अपनी सीट करीब करीब पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही अंतिम चार में अपनी सीट सुरक्षित कर चुकी हैं। अब चौथी टीम के रूप में भारतीय टीम की एंट्री तय मानी जा रही है।
बारिश ने भी डाला मुकाबले में खलल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए महिला वनडे विश्व कप के अहम मैच में बारिश ने एक बार फिर से खलल डाला। जब टीम इंडिया की पारी के 48 ओवर हो गए थे, तभी अचानक बारिश आ गई, जो देर तक चली। इसके बाद अंपायर ने फैसला किया कि मैच 49 ओवर का ही होगा। बारिश रुकने पर भारतीय टीम ने एक ओवर और आकर बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने 49 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 340 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें सबसे बड़ी भूमिका स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की रही। जिन्होंने अपने अपने शतक पूरे किए।
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने खेली बड़ी पारी
स्मृति मंधाना ने 95 बॉल पर 109 रन की पारी खेली। इसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके बाद प्रतिका रावल ने 134 बॉल पर 122 रन बनाए। उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़ने का काम किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई। भारतीय टीम की जीत की टोन करीब करीब यहीं सेट हो गई थी। बाद में जेमिमा रोड्रिग्स ने 55 बॉल पर 76 रन बनाए। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला अभी भी खामोशी ओढ़े हुए है। उन्होंने 11 पर 10 रनों की छोटी सी पारी खेली।
डकबर्थ लुइस मैथड के हिसाब से न्यूजीलैंड को मिला टारगेट
भारतीय टीम ने 49 ओवर में 340 रन बनाए थे, यानी न्यूजीलैंड को 341 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन इससे पहले कि न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो पाती, हल्की बारिश ने फिर से खेल में खलल डाला। इसके बाद अंपायर ने डकबर्थ लुइस नियम के हिसाब से न्यूजीलैंड के सामने 44 ओवर में 325 रनों का लक्ष्य रख दिया। ये स्कोर काफी बड़ा था और न्यूजीलैंड के शुरुआती झटकों ने ही टीम का खेल बिगाड़ दिया।
शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स उस वक्त आउट हो गईं, जब टीम का स्कोर केवल एक ही रन था। हालांकि इसके बाद अमेलिया कर और जॉर्जिया प्लिमर के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। जब टीम का स्कोर 51 रन था, तब जॉर्जिया प्लिमर आउट हो गईं। इसके कुछ ही देर बाद सोफी डिवाइन भी आउट होकर वापस लौट गईं। यहीं से भारत की जीत करीब करीब तय हो गई थी। सोफी केवल 6 ही रन बना सकी। इसके बाद जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, वो अंत तक रुका ही नहीं।
भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा
इस बीच अगर अंक तालिका की बात की जाए तो तीन टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी सीट बुक कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 अंकों के साथ इस वक्त पहले नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के पास 10 अंक हैं और ये टीम दूसरे नंबर की कुर्सी पर काबिज है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसके पास अभी 9 अंक हैं। टीम इंडिया अब 6 अंकों के साथ नंबर 4 पर है। न्यूजीलैंड के पास अभी केवल चार ही अंक हैं। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच अभी 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।
यह भी पढ़ें
पहली ही वनडे सीरीज हारकर शुभमन गिल ने बनाया ये बहाना, रोहित शर्मा को लेकर भी बोले