Amazon पर खत्म नहीं हुई फेस्टिवल सेल, सस्ते मिल रहे Samsung, iQOO, Oppo, OnePlus के फोन


Amazon Festival Sale- India TV Hindi
Image Source : AMAZON
अमेजन फेस्टिवल सेल

Amazon पर चल रहा फेस्टिवल सेल अभी खत्म नहीं हुई है। पिछले महीने नवरात्रि से पहले अमेजन पर यह फेस्टिवल सेल शुरू हुई थी। अमेजन पर चलने वाली यह सेल 20 अक्तूबर यानी दिवाली के दिन खत्म होनी थी, जिसे कंपनी ने और आगे बढ़ा दिया है। फेस्टिवल सेल में मिलने वाली डील्स अभी भी जारी है। इस सेल में Samsung, OnePlus, Oppo, iQOO जैसे ब्रांड्स के कई दमदार फोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए गए बैनर के मुताबिक, अमेजन पर चलने वाली यह सेल अभी भी चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन की खरीद पर 10% या 8,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, कई हाल में लॉन्च हुए फोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं। इन फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल रहा है। यही नहीं, फोन की कीमत में भी प्राइस कट किया गया है। आइए, जानते हैं सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Samsung Galaxy M36 5G

अमेजन पर चल रही सेल में सैमसंग के हाल में लॉन्च हुए फोन Galaxy M36 5G की कीमत में 9,000 रुपये की कटौती की गई है। 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला यह बजट फोन महज 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन में दमदार बैटरी के साथ AMOLED डिस्प्ले और जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus 13R 5G

वनप्लस का फ्लैगशिप फोन भी इस सेल में काफी सस्ता मिल रहा है। OnePlus 13R 5G को इस सेल में महज 40,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इस फोन की कीमत 44,999 रुपये से शुरु होती है। फोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है।

Oppo Reno 13 5G

ओप्पो का यह मिड बजट फोन 19,000 रुपये से ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला यह फोन महज 22,749 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रही है। ओप्पो का यह फोन दमदार कैमरा, AI फीचर्स के साथ आता है।

iQOO Neo 10 5G

आईकू का 8GB RAM + 256GB वाला यह फोन 9,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। अमेजन सेल में इसे आप 29,999 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं। इस फोन की कीमत 38,999 रुपये है। फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –

OnePlus ला रहा 7800mAh बैटरी वाला धांसू फोन, लॉन्च से पहले सामने आए सारे फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *