ASEAN समिट के लिए पीएम मोदी मलेशिया क्यों नहीं जा पा रहे, PM अनवर इब्राहिम ने बताई वजह; बोले- ‘फैसले का करता हूं सम्मान’


Narendra Modi (R) Malaysian Prime Minster Anwar Ibrahim (L)- India TV Hindi
Image Source : AP
Narendra Modi (R) Malaysian Prime Minster Anwar Ibrahim (L)

Malaysia ASEAN Summit: मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने पुष्टि की है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं आएंगे बल्कि वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगे। अनवर इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर कहा, “हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की है।

क्या बोले मलेशिया के PM?

प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे बताया कि भारत में चल रहे दीपावली समारोह के कारण वह वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगे। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें और भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।”

पीएम मोदी ने क्या कहा?

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले सप्ताह मलेशिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे। पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को फोन पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को यह सूचना दी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें मलेशिया की आसियान की अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।’’

ट्रंप जाएंगे कुआलालंपुर

दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) की बैठकें 26 से 28 अक्टूबर को होनी है। मलेशिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ आसियान समूह के वार्ता साझेदार कई देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। ट्रंप 26 अक्टूबर को 2 दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर जाएंगे।

आसियान में शामिल हैं ये देश

आसियान के 10 सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें व्यापार और निवेश के साथ-साथ सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें:

इजरायल के साथ बातचीत जरूरी, जंग से कुछ हासिल नहीं हुआ; जानें किसने की ये बात

‘दम है तो सामना कर’, पाक आर्मी चीफ मुनीर को 10 करोड़ के इनामी TTP कमांडर ने ललकारा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *