
आईफोन 16 प्लस पर ऑफर
iPhone 16 Plus की कीमत में भारी कटौती की गई है। एप्पल का यह आईफोन दिवाली के बाद भी काफी सस्ता मिल रहा है। एप्पल का यह आईफोन पिछले साल 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। अभी यह आईफोन लॉन्च प्राइस से 22,000 रुपये तक सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन या फ्लिपकार्ट नहीं रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर iPhone 16 Plus काफी सस्ते में मिल रहा है।
क्या है ऑफर?
iPhone 16 Plus को रिलायंस डिजिटल पर 67,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। 89,900 रुपये में लॉन्च हुआ फोन 21,910 रुपये सस्ते में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर इस फोन को Axis Bank के EMI से खरीदते हैं तो यह 4,000 रुपये और सस्ता मिलेगा। इस तरह आप इसे 63,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन की खरीद पर 25,910 रुपये तक बचा लेते हैं। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर आप 26,000 रुपये तक और बचा सकते हैं। इस तरह से आप यह आईफोन 40,000 रुपये से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं।
iPhone 16 Plus के फीचर्स
एप्पल का यह आईफोन 6.7 इंच के बड़े सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह आईफोन A18 Bionic चिपसेट पर काम करता है। फोन में 4674mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। एप्पल का यह आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से यह पानी में डूबने से भी खराब नहीं होगा।
iPhone 16 Plus के बैक में डुअल कैमरा दिया गया है। फोन में 48MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एप्पल के इस आईफोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामैरिन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। एप्पल ने इस साल iPhone 17 Plus लॉन्च नहीं किया है। इस तरह से एप्पल का यह आखिरी प्लस फोन है।
यह भी पढ़ें –
iPhone 18 के बाद सीधे लॉन्च होगा iPhone 20? Apple की नई प्लानिंग, जानें वजह
