कौन है हुमा कुरैशी का मंगेतर? ‘थामा’ में खतरनाक रोल से जीत रहा दिल, एक्ट्रेस भी हुईं मुरीद, कह डाली दिल की बात


huma qureshi rachit- India TV Hindi
Image Source : HUMA QURESHI INSTAGRAM
हुमा कुरैशी और रचित सिंह।

अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी एक्टिंग और करियर से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते महीने उनकी सगाई की खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा था। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रचित सिंह से शादी कर ली थी। इसी के साथ ही पहली हार रचित सुर्खियों में आए। अब एक बार फिर वो अपने डेब्यू को लेकर छाए हुए हैं। रचित ने बिग बजट ‘थामा’ के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखा है। उनके खतरनाक रोल की काफी तारीफ हो रही है और तारीफ करने वालों में अब एक और नाम जुड़ गया है और वो कोई और नहीं बल्कि खुद हुमा कुरैशी हैं। एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर की दिल खोलकर तारीफ की है।

हुमा ने की मंगेतर की तारीफ

हुमा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म से रचित के एक स्क्रीनशॉट को साझा किया। हुमा ने रचित के लिए एक भावुक नोट लिखा, ‘बनारस के एक लड़के के लिए, जो बिना किसी जान-पहचान या सहारा लिए मुंबई आया… तुम पर और तुम्हारे सफर पर मुझे बहुत गर्व है। 10 साल तक एक्टिंग कोच के तौर पर तुमने कड़ी मेहनत की… सीखा, सिखाया और अपने आस-पास एक समाज तैयार किया और आज तुम ‘थम्मा’ में बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हो, जो इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यह तुम्हारी कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रमाण है… यह तो बस शुरुआत है। आगे बहुत कुछ हासिल करना है। हमेशा ऊंचाइयों पर!’

यहां देखें वीडियो

फिल्म से जुड़ी जानकारी

मैडॉक फिल्म्स की यह हॉरर-कॉमेडी, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है मंगलवार को रिलीज हुई। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी आयुष्मान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक वैम्पायर बन जाता है और रश्मिका के किरदार से प्यार कर बैठता है, जिससे एक ‘खूनी प्रेम कहानी’ शुरू होती है जो कई उतार-चढ़ावों से भरी है।

हुमा और रचित ने की सगाई

हुमा और रचित के बारे में पिछले कुछ समय से डेटिंग की अफवाहें थीं। कथित सगाई के बाद, वे हाल ही में मुंबई में पहली बार सार्वजनिक रूप से साथ नजर आए थे और उन्हें एक दिवाली पार्टी में भी साथ देखा गया था। पिछले महीने हिंदुस्तान टाइम्स को एक सूत्र ने बताया था, ‘हुमा और रचित कुछ समय से एक-दूसरे के साथ हैं और रविवार को रचित ने हुमा को प्रपोज किया और उन्होंने ‘हाँ’ कह दिया। यह अमेरिका में हुआ एक निजी समारोह था। उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे इसे सार्वजनिक रूप से कब घोषित करेंगे।’

हुमा और रचित का करियर

रचित सिंह, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे अभिनेताओं को प्रशिक्षित करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसमें वो रवीना टंडन के साथ नजर आए थे। वहीं हुमा जल्द ही सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े के साथ नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिंगल सलमा’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा प्रशंसक उन्हें ‘महारानी’ के चौथे सीजन में देखेंगे, जिसका निर्देशन पुनीत प्रकाश ने किया है। यह नया सीजन 7 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगा।

ये भी पढ़ें: राजीव गांधी की मौत के बाद कौन था वो सुपरस्टार जिसने उठाया था राहुल गांधी का बैग, मुश्किल वक्त में बना था सहारा

50 की उम्र में 20 वाली अदा से मलाइका अरोड़ा ने लूटी महफिल, बर्थडे पार्टी में दिखाया भर-भरकर ग्लैमर, दिलकश अंदाज पर फिदा फैंस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *