जम्मू-कश्मीर में 10 सालों बाद राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव, सुबह से हो रही वोटिंग, जानिए कौन-कौन से हैं उम्मीदवार?


जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला- India TV Hindi
Image Source : PTI
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गया है। 4 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। 4 नेशनल कॉन्फ्रेंस के और 3 भाजपा के उम्मीदवार हैं। 

पार्टियों ने जारी किया व्हिप

नेशनल कॉन्फ्रेंस को पीडीपी और कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, जिससे वह तीन सीटों पर प्रबल दावेदार है, जबकि चौथी सीट पर बीजेपी का पला बारी दिख रहा है। सभी दलों ने व्हिप जारी कर सभी सदस्यों से मतदान करने की अपील की है। 

सीएम अब्दुल्ला ने डाला वोट

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा परिसर में पहुंचकर अपना वोट डाल दिया है। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा और नतीजे शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे। यह चुनाव 10 साल बाद हो रहा है यानी साल 2019 के बाद यह पहला राज्यसभा चुनाव है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार

  1. इमरान नबी दार
  2. चौधरी मुहम्मद रजवान
  3. सजाद किचलू
  4. शम्मी ओबेरॉय

बीजेपी के उम्मीदवार

  1. सतपाल शर्मा (जम्मू-कश्मीर बीजेपी इकाई के अध्यक्ष)
  2. राकेश महाजन (बीजेपी उपाध्यक्ष)
  3. डॉ. अली मोहम्मद मीर (बुडगाम से)

NC को मिल सकती हैं 3 सीटें

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने के बाद पहला राज्यसभा चुनाव आज होने वाला है। चुनावी विश्लेषकों का अनुमान है कि सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को तीन सीटें और भाजपा को एक सीट मिलेगी, बशर्ते उनकी रणनीति सही दिशा में रहे।

इस सीट पर है कांटे की टक्कर

जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव तीन अधिसूचनाओं में विभाजित किए गए हैं। एक सीट पर एनसी के चौधरी मोहम्मद रमजान का सीधा मुकाबला भाजपा के अली मोहम्मद मीर से है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *