
सज्जाद लोन।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव को सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और विपक्षी भाजपा के बीच एक “फिक्स्ड मैच” बताया। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने जम्मू-कश्मीर में तीन राज्यसभा सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी भाजपा एक पर विजयी रही। सज्जाद लोन ने एक्स पर एक पोस्ट में नेशनल कॉन्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी पर मिली-भगत का आरोप लगाया। उन्होंने क्रॉस वोटिंग की भी बात कही।
लोन ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप
सज्जाद लोन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “तो भाजपा चौथी सीट जीत गई। जैसा कि अनुमान लगाया गया था- एक फिक्स्ड मैच; बुराई की धुरी- एनसी और भाजपा। भगवान का शुक्र है कि मैंने मतदान नहीं किया। सोचिए मेरी क्या हालत होती। अब गणितीय रूप से सिद्ध हो गया है कि यह एक फिक्स्ड मैच था। एनसी ने उम्मीदवार तीन के लिए अतिरिक्त वोट क्यों डाले? उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी। उन्होंने उम्मीदवार तीन के लिए 31 वोट डाले। केवल 29 वोट ही काफी होते, यहां तक कि 28 भी, क्योंकि भाजपा चौथी सीट के लिए लड़ रही थी। किसने क्रॉस-वोटिंग की? किसके वोट खारिज हुए?” लोन ने पूछा, “इसमें किसकी मिलीभगत थी?”
कैसा रहा राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव तीन अधिसूचनाओं में विभाजित थे। पहली अधिसूचना में इस सीट के लिए भाजपा के अली मोहम्मद मीर के साथ सीधे मुकाबले में रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान विजयी हुए। दूसरी सीट पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद किचलू ने भाजपा के राकेश महाजन को हराया। तीसरी अधिसूचना के लिए, दो सीटों के लिए मुकाबला था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार और पार्टी कोषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय, जिन्हें शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है, ने तीसरी सीट जीती, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी के युवा प्रदेश प्रवक्ता इमरान नबी डार चौथी सीट पर भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख सत शर्मा से हार गए।
यह भी पढ़ें-
