
परेश रावल
परेश रावल बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर हैं और अब तक कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। अब परेश रावल बीते कुछ दिनों से अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म दृश्यम-3 को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि अभिनेता ने अजय देवगन की दृश्यम 3 साइन कर ली है, लेकिन परेश ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘इन खबरों में जरा भी सच्चाई नहीं है।’
क्यों ठुकराया फिल्म का रोल?
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में, परेश रावल से पूछा गया कि क्या अजय देवगन की प्रसिद्ध फ्रैंचाइज़ी की टीम ने उनसे संपर्क किया था, जिस पर अभिनेता ने कहा, हां, निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया था। लेकिन मुझे लगा कि यह भूमिका मेरे लिए उपयुक्त नहीं थी। मजा नहीं आया। लेकिन स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। मैं वाकई प्रभावित हुआ। लेकिन एक दमदार स्क्रिप्ट में भी, आपको एक ऐसा रोल चाहिए होता है जिसे लेकर आप उत्साहित हों। वरना मज़ा नहीं आएगा।’ इस साल जून में, परेश रावल ने पुष्टि की थी कि सभी मतभेद सुलझ गए हैं और वह हेरा फेरी 3 में वापसी करने और अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ फिर से काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
हेरा फेरी-3 में नजर आएंगे परेश रावल
इस प्रोजेक्ट से उनके हटने से काफी विवाद हुआ। लेकिन क्या इस विवाद का प्रियदर्शन के साथ उनके निजी और पेशेवर रिश्तों पर असर पड़ा? रावल ने आगे कहा, ‘बहुत कुछ हुआ है, लेकिन इससे प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते में कोई खटास नहीं आई है। ऐसा रिश्ता खराब नहीं होता। दरअसल, हुआ यह है कि इससे हमारा रिश्ता और मज़बूत हुआ है। इन सबके बीच, अब हम एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जानते हैं। घाव भर गया है। हमारा रिश्ता बहुत पारदर्शी है।’ परेश रावल इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म थम्मा की सफलता का आनंद ले रहे हैं। परेश रावल इसमें श्री राम बजाज गोयल की भूमिका निभा रहे हैं, जो जो हमेशा कॉमेडी में ट्रेजेडी ढूंढते हैं। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित, थम्मा मैडॉक फिल्म्स की लोकप्रिय हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं और सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी है। यूनिवर्स में स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया 2 और मुंज्या जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 300 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म, जिसकी असली हीरो है एक हीरोइन, अब ओटीटी पर धमाके के लिए है तैयार
