‘महागठबंधन भस्मासुर है, इन्हें वरदान मिला तो जनता को ही भस्म कर देंगे’, बैकुंठपुर में बोले शिवराज सिंह


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैकुंठपुर में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन भस्मासुर की तरह है। अगर उन्हें आशीर्वाद मिला तो जनता को जलाकर भस्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि आरजेडी और महागठबंधन अभी भी बदला नहीं है, शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया। इन लोगों ने बिहार का क्या हाल किया था? माफिया, अपराधी, गुंडे, बदमाशों का राज था। आम आदमी की जिंदगी दूभर हो गई थी।

शिवराज ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग जंगलराज चाहते हैं, लेकिन एनडीए मंगलराज चाहता है, जहां जनता का मंगल और कल्याण हो। रामराज का मतलब बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “रामराज का मतलब है हमारे बच्चे IIT, IIM में पढ़ें, रामराज का मतलब है यहां AIIMS जैसे अस्पताल बनें, रामराज का मतलब है गांव में शानदार सड़कें बनें, रामराज का मतलब है बिजली आए, रामराज का मतलब है किसानों के खेतों में पानी, -रामराज का मतलब है अच्छे स्कूल।”

आरजेडी का फुल फॉर्म भी बताया

राहुल गांधी और तेजस्वी की बारात ऐसी है, जिनके आधे बाराती जेल में और आधे बेल पर हैं। आरजेडी की फुल फॉर्म बताते हुए शिवराज ने कहा, “रंगबाज, जंगलराज, डकैती।” शिवराज ने कहा कि बैकुंठपुर में विकास की बयार है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की लहर चल रही है। जनता एकजुट होकर एनडीए के साथ खड़ी है। बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। शिवराज ने उनके समर्थन में बरहिमा में चुनावी सभा की। इस दौरान लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा, “बिहार के भाइयों-बहनों! आरजेडी और महाठगबंधन के चक्कर में मत आना, यह वोट के लालच में बिहार बेच देंगे।”

जनता की जिंदगी बदलना NDA का मकसद

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, एनडीए की राजनीति सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि आम जनता की जिंदगी सुधारने के लिए है। उन्होंने कहा, गरीब हों, किसान हों, बेटा-बेटी हों, माताएं-बहनें हों, इनकी जिंदगी बदलना ही एनडीए का मकसद है। हम कुर्सी पर बैठने के लिए राजनीति नहीं करते, हमारा लक्ष्य है जनता की जिंदगी में परिवर्तन लाना। उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उत्पादन बढ़ाना है, लागत घटाना है और फसलों का उचित मूल्य दिलाना है। केंद्र सरकार एकीकृत खेती का नया मॉडल लागू कर रही है, जिससे छोटी जोत वाले किसानों को खेती के साथ 2-3 अतिरिक्त रोजगार के अवसर मिल सकें और उनकी आय स्थिर रहे। वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार को 10 लाख से अधिक मकान दिए गए हैं। हमारा संकल्प है कि, बिहार की धरती पर कोई गरीब कच्चे घर में नहीं रहेगा, सबको पक्का मकान मिलेगा। इसके लिए सर्वे करवाया गया है ताकि कोई भी पात्र परिवार छूट न जाए।

बैकुंठपुर में आरजेडी की स्थिति मजबूत

बैकुंठपुर में आरजेडी ने 2020 में जीत दर्ज की थी। इस समय प्रेम शंकर प्रसाद ने मिथिलेश तिवारी को 11113 वोट से हराया था। इस बार भी आरजेडी ने प्रेम शंकर प्रसाद को ही टिकट दिया है और बीजेपी ने भी अपना उम्मीदवार नहीं बदला है। हालांकि, इस बार कहानी रोचक हो सकती है। क्योंकि चिराग पासवान भी इंडिया गठबंधन के साथ हैं, जबकि 2020 में वह अलग थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *