
प्रियंका गांधी, राहुल गंधी और अमिताभ बच्चन।
राजीव गांधी की मौत सिर्फ गांधी परिवार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बड़ा धक्का साबित हुई थी। सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका के लिए ये बेहद मुश्किल दौर था। जब ये वाक्या हुआ तो प्रियंका गांधी सिर्फ 17 साल की थी और राहुल अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे। जब मौत की खबर राहुल के पास पहुंची तो वो तुरंत भारत लौटे। इस दौरान उनका साथ देने के लिए एक सुपरस्टार खड़ा था, जो उनके पति राजीव गांधी का जिगरी यार भी था। मुश्किल वक्त में इस सुपरस्टार ने न सिर्फ हौसला दिया बल्कि इस दुख की घड़ी में साथ खड़ा नजर आया और एक परिवार के शख्स की तरह ही जिम्मेदारियों के संभालता दिखा। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं।
वीडियो में दिखे अमिताभ
सामने आया ये वीडियो राजीव गांधी की मौत के बाद का है, जब राहुल गांधी विदेश से वापस लौटे थे और प्रियंका उन्हें रिसीव करने पहुंची थीं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी के ठीक पीछे काले कपड़ों में अमिताभ बच्चन चलते हुए आ रहे हैं। उनके पास राहुल का बैग है। राहुल जैसे ही रुकते हैं, वो भी वहीं खड़े हो जाते हैं और बैग जमीन पर रखते हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल को गले लगाती हैं। अमिताभ बच्चन धैर्य के साथ खड़े रहते हैं और राहुल गांधी के आगे बढ़ने का इंतजार करते हैं। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर गौर कर रहे हैं।
यहां देखें पोस्ट
जया ने लगाया गले
इस कड़ी में एक और वीडियो भी वायरल गो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी जब आवास पर प्रयंका गांधी के साथ पहुंचते हैं तो सबसे पहले उनकी मुलाकात जिस महिला से होती है, वो कोई और नहीं बल्कि जया बच्चन हैं, जो उन्हें गले लगा लेती हैं। इसके बाद वो अपनी मां के पास अंदर जाते हैं।
गांधी और बच्चन के बीच था गहरा रिश्ता
बता दें, एक दौर था जब बच्चन और गांधी परिवार में काफी करीबी संबंध थे। राजीव और अमिताभ की गहरी दोस्ती किसी से छिपी नहीं थी। राजीव की शादी में भी अमिताभ बच्चन के परिवार का अहम रोल था। कहा जाता है कि बच्चन और गांधी परिवार के बीच दोस्ती सरोजनी नाइडू के जरिए हुई। उन्होंने ही तेजी बच्चन और इंदिरा गांधी को मिलवाया था। आगे चलकर अमिताभ और अजिताभ की दोस्ती राजीव गांधी और संजय से हो गई, जो साल दर साल चलती रही।
अमिताभ और राजीव की दोस्ती थी गहरी
बताया जाता है कि सोनिया गांधी शादी से पहले भारतीय रीति-रिवाजों को समझने और सीखने के लिए कुछ वक्त तक बच्चन परिवार के साथ ही रहीं। इंदिरा गांधी की मौत के बाद राजीव गांधी की गुजारिश पर ही अमिताभ बच्चन ने राजनीति में कदम रखे थे। इंदिरा गांधी की मौत के बाद भी अमिताभ बच्चन राजीव के साथ मजबूती से खड़े रहे थे। कुछ समय तक दोनों परिवार के बीत कड़वाहट की चर्चाएं भी रहीं, लेकिन जया बच्चन और सोनिया के हालिया वीडियोज को देखकर जाहिर होता है कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते सुलझे हैं।
