
आईफोन शिपमेंट
भारत में स्मार्टफोन की शिपमेंट में एक बार फिर से बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। खास तौर पर एप्पल के iPhones की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिली है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में भारत में 48.4 मिलियन यूनिट्स स्मार्टफोन शिप किए गए हैं। Omdia (पहले Canalus) मार्केट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही स्मार्टफोन की डिमांड में तेजी देखी गई है। अगली तिमाही में भी स्मार्टफोन की शिपमेंट में तेजी की उम्मीद है।
जीएटी में कटौती का दिखा असर
रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीजन से पहले सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर GST की कटौती का भी असर देखने को मिला है। सरकार के इस मास्टरस्ट्रोक का फायदा स्मार्टफोन बिजनेस पर भी पड़ा है। इसके अलावा होम अप्लायंसेज की सेल बढ़ी है। रिसर्च फर्म के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में यूजर्स स्मार्टफोन पहले के मुकाबले कम अपग्रेड कर रहे हैं। बढ़ रहे जॉब्स कट की वजह से महंगे स्मार्टफोन को बेहतर फाइनेंशियल स्कीम की वजह से भी कम खरीदे जाने का अनुमान है। अगली तिमाही यानी Q4 में इसका असर देखने को मिल सकता है।
Apple ने भारत में सितंबर के महीने में अब तक का सबसे बड़ा शिपमेंट किया है। कंपनी ने 4.9 मिलियन यानी 49 लाख आईफोन भारत में शिप किए हैं। इसकी वजह से कंपनी का मार्केट शेयर तेजी से बढ़कर 10 प्रतिशत तक पहुंच गया है। एप्पल का यह अब तक का सबसे बड़ा मार्केट शेयर है। खास तौर पर छोटे शहरों में भी आईफोन की सॉलिड डिमांड देखी गई है, जिसकी वजह से कंपनी ने चीनी ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है।
शिपमेंट में Apple का दबदबा
वहीं, काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवरऑल मार्केट में शिपमेंट रिकवरी देखी जा सकती है। फेस्टिव सीजन के दौरान ब्रांड्स को स्ट्रॉन्ग सेल डिमांड की उम्मीद है। हालांकि, ब्रांड्स को साल-दर-साल सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है लेकिन कंपनी के होलसेल रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी का अनुमान है, जिसकी वजह प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में ग्रोथ है। इस दौरान एप्पल के iPhones की शिपमेंट 4.2 से लेकर 4.5 मिलियन यूनिट्स रहने का अनुमान है।
Omdia की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल पिछली तिमाही के मुकाबले Q3 में सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाला ब्रांड बन गया है। टॉप-5 में शामिल ब्रांड्स में एप्पल की शिपमेंट में तीसरी तिमाही में 47% का साल-दर-साल ग्रोथ देखने को मिला है। खास तौर पर आईफोन पर मिलने वाले फेस्टिव ऑफर्स की वजह से कंपनी का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है।
Vivo फिर बना मार्केट लीडर
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 और iPhone 15 मॉडल्स की बिक्री जोरों से हुई है। नए लॉन्च हुए iPhone 17 का भी क्रेज यूजर्स के बीच में काफी देखने को मिला है। ज्यादातर iPhone 12 वाले यूजर्स iPhone 15 में अपग्रेड हो रहे हैं। इस तिमाही में भी Vivo सबसे ज्यादा शिपमेंट्स के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं, Samsung एक बार फिर से दूसरे स्थान पर रहा है। मिड बजट सेगमेंट में सैमसंग की डिमांड तेजी से बढ़ी है।
यह भी पढ़ें –
BSNL का धमाकेदार ऑफर, 365 दिन वाले इस सस्ते प्लान में फ्री मिलेंगे OTT समेत 450 से ज्यादा टीवी चैनल
