’20 साल नहीं 20 महीना देकर देखिए…’, तेजस्वी यादव का समस्तीपुर में बयान, बोले- उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्का हूं


Tejashwi yadav rjd- India TV Hindi
Image Source : PTI
तेजस्वी यादव ने लोगों से मांगे 20 महीने।

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन 6 और 11 नवंबर होगा। वहीं, चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। शुक्रवार को राजद नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने बिहार के समस्तीपुर जिले में रैली को संबोधित किया है। यहां तेजस्वी यादव ने लोगों 20 महीने का समय मांगा है। तेजस्वी ने कहा है कि जो 20 साल में नहीं हुआ वो 20 महीने में कर के दिखाएंगे।

उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है- तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में कहा- “हम यहां टूटी-फूटी और झूठी बाते करने नहीं आये हैं। हम भी लंबी राजनीति करने आये हैं। हम नरेंद्र मोदी थोड़े ही है जो जुमला बोलेंगे। तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। हमने 5 लाख नौकरी दी तो चाचाजी कहते थे कहां से पैसा लाएगा, बाप से पैसा लेकर वेतन बंटवायेगा। हमने बंटवाये न्युक्ति पत्र। हमारे समय कोई परीक्षा लीक नहीं हुई।”

 पांच साल में 1.5 लाख रुपये दिलवाएंगे- तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने कहा- “जो हम कह रहे हैं वो वही कर रहे हैं। हम माई-बहन योजना लाये तो ये लोग 10,000 रूपये का रिश्वत चुनाव में उधार लेकर आये, वो भी बाद में वसूलेंगे। वो भी चुनिंदा लोगो को दिया जा रहा है, किसी को मिल रहा है, किसी को नहीं मिल रहा है। जब तेजस्वी आएगा तो 2500 रुपया महीना और साल का 30000 रुपया और पांच साल का 1.5 लाख रुपया दिलवाने का काम करेगा। तेजस्वी देगा तो उधार नहीं देगा, महंगाई से लड़ने के लिए देगा और ये लोग दे रहे हैं रिश्वत।”

20 साल नहीं 20 महीना देकर देखिए- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा- “तेजस्वी को 20 साल नहीं 20 महीना देकर देखिए। जो 20 साल में नहीं हुआ वो 20 महीने में करके देंगे। प्रधानमंत्री फैक्ट्री लगा रहे हैं गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में, ये नहीं चलने वाला। गूगल करके देख लीजिये प्रधानमंत्री ने गुजरात में क्या दिया और बिहार में क्या दिया। आखिरी फैक्ट्री बिहार में लालू जी ने लगाया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *