
बिहार में पीएम मोदी औऱ अमित शाह की चुनावी रैली आज
बिहार में चुनाव है और इसे लेकर सियासत चरम पर है क्योंकि 243 सीटों के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इस बीच दिल्ली से पटना तक राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है। आज कई चुनावी सभाएं होंगी, जिसमें कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन बिहार में जुटने वाले हैं। पीएम मोदी आज समस्तीपुर से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। पीएम सबसे पहले कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे, जहां सुबह करीब 11 बजे जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद पीएम बेगूसराय में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं की चुनावी सभाएं होंगीं।
जानें चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स… कौन कहां करेगा चुनावी सभा और किसने क्या कहा
