Jammu Kashmir Rajya Sabha Election Result: NC ने जीती 3 सीटें, जानिए भाजपा का कैसा रहा रिजल्ट


जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव की मतगणना पूरी।- India TV Hindi
Image Source : ANI
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव की मतगणना पूरी।

Jammu Kashmir Rajya Sabha Election Result: अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पहली बार राज्यसभा चुनाव हुए। श्रीनगर विधानसभा परिसर में इसके लिए मतदान कराया गया। इसमें 88 में से 86 विधायकों ने अपने वोट डाले और हिरासत में लिए गए विधायक मेहराज मलिक ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। मतगणना होने के बाद अब मतगणना के बाद उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने एक सीट पर कब्जा कर लिया। 

बता दें कि मतदान से पहले नेकां और पीडीपी ने अपने विधायकों को तीन-पंक्ति का व्हिप जारी किया था, ताकि वे सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान सुनिश्चित कर सकें। दरअसल, जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें रिक्त थीं। 15 फरवरी, 2021 को गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल समाप्त हुआ था। इसी साल 10 फरवरी को फैयाज अहमद मीर और शमशेर सिंह मनहास का कार्यकाल भी पूरा हो गया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *