क्या सर्दियों में बालों में नारियल तेल लगाना चाहिए? जानें इस मौसम में बालों के लिए कौन सा तेल होता है बेस्ट?


सर्दियों के बालों का तेल- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सर्दियों के बालों का तेल

सर्दियों में भी बालों में तेल लगाना जरूरी है। ऐसा इसलिए कि तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और ये ड्राईनेस को कम करता है जिसकी वजह से डैंड्रफ की समस्या नहीं होती। साथ ही सर्दियों में स्कैल्प इंफेक्शन का भी खतरा ज्यादा होता है जिसे तेल लगातार कम किया जा सकता है। लेकिन, सवाल ये है कि सर्दियों में आप बालों में कौन सा तेल लगाएं। क्या नारियल तेल लगाना बालों के लिए अच्छा है। ये इसे लगाना बालों की कई समस्याओं को बढ़ा सकता है। आइए, जानते हैं

क्या सर्दियों में नारियल तेल लगाना चाहिए?

एक्सपर्ट के अनुसार, सदियों मे बालों में नारियल तेल नहीं लगाना चाहिए। दरअसल,  इस तेल के कण मोटे होते हैं और स्कैल्प को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा ये बालों में ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर सकता है। ये आपके स्कैल्प पर जम सकता है और आसानी से साफ नहीं होता है और इसकी वजह से स्कैल्फ इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है।

साथ ही बालो में बार-बार चपड़ी वाले डैंड्रफ भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं नारियल तेल लगाने के बाद बालों को वॉश करना आसान नहीं होता है। अगर आप बालों को वॉश भी कर लें तो बालों में ऑयलेनस बनी रहती है और बाल व स्कैल्प ऑयली नजर आते हैं। इसलिए इस मौसम में अपने बालों में ये तेल न लगाएं।

सर्दियों में बालों में कौन सा तेल लगाएं?

सर्दियों में बालों में आपको कोई हल्का तेल लगाना चाहिए। जैसे कि बादाम का तेल लगाएं या फिर तिल का तेल लगाएं। ऐसा करना बालों की बनावट को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। जहां ये बालों को पोषण पहुंचता है वहीं इसकी ड्राईनेस को कम करता है। ये दोमुंहे बालों की समस्या को कम करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। तो, बस अपने बालों में आप इन दो तेल को लगाएं। 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *