‘तेजस्वी CM बने तो सारे बिल फाड़ दिए जाएंगे’, वक्फ को लेकर मंच पर RJD के MLC के बिगड़े बोल


राजद एमएलसी कारी शोएब।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
राजद एमएलसी कारी शोएब।

बिहार चुनाव को लेकर सभी दलों का प्रचार तेज हो गया है। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव खगड़िया जिले में पहुंचे। यहां के गोगरी स्थित भगवान हाई स्कूल के मैदान में तेजस्वी यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। तेजस्वी के साथ मंच पर वीआईपी के नेता मुकेश सहनी भी मौजूद थे। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान राजद के एक एमएलसी कारी शोएब ने विवादित बयान दे डाला। इसके साथ ही अब वक्फ कानून का मुद्दा भी बिहार चुनाव में सामने आ गया है। राजद एमएलसी कारी शोएब ने कहा कि तेजस्वी यादव अगर सीएम बने तो सारे बिल फाड़ दिए जाएंगे। 

‘वक्फ बिल का समर्थन करने वालों का इलाज करना है’

दरअसल, खगड़िया जिले में जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए राजद के एमएलसी कारी सोहेब ने अकलियत समाज से अपील करते हुए कहा कि सभी बातों को भूलो किसी के बहकावे में नहीं आना है। जिन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया, उनका इलाज करना है। भाजपाइयों के जाल में नहीं फसना है। जयदू-लोजपा ये सब विरोधी हैं। बिहार और देश के विकास के लिए इस लालटेन छाप को जिताइये, एनडीए को हराइये और महागठबंधन की सरकार बनाइये।

‘तेजस्वी सीएम बने तो सारे बिल फाड़ दिए जाएंगे’

कारी शोएब ने मंच से बोलते हुए आगे कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो ये सारे बिल फाड़ कर फेंक दिए जाएंगे। चाहे वो वक्फ बिल हो या कोई भी बिल हो। यहां सिर्फ सरकार होगी और इंसानियत की सरकार होगी, मोहब्बत की सरकार होगी, प्यार और भाईचारे की सरकार होगी। बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले एक तरफ महागठबंधन तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए के दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। (इनपुट- आशीष कुमार)

यह भी पढ़ें-

‘महुआ में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, भारत-पाकिस्तान का मैच भी होगा’; तेजप्रताप ने तेजस्वी को लेकर भी दिया बयान

‘दहेज में महागठबंधन को वोट देकर सरकार बना दो’, सपा सांसद ने बिहार के वोटरों से की अजीब अपील





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *