देश के इन राज्यों में आ रहा चक्रवाती तूफान, 3 दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी; पूर्वी यूपी में बढ़ेगी ठंड


तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बारिश के बीच पैदल चलने वाले लोग- India TV Hindi
Image Source : PTI
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बारिश के बीच पैदल चलने वाले लोग

नई दिल्लीः महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को भी गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, गुजरात , मध्य प्रदेश, विदर्भ, अंडमान और निकोबार आइलैंड्स और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

30 अक्टूबर तक यहां बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 28-30 तारीख के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा,  सिक्किम में गरज के साथ बारिश हो सकती है। 29 और 30 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

चक्रवाती तूफान से देश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश

दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है।  यह प्रणाली 27 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से सोमवार से तीन दिन तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने शनिवार और रविवार को 21 जिलों में और सोमवार को पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तूफान के कारण 28 से 30 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल के जिलों उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, झारग्राम और हावड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 28 अक्टूबर को कोलकाता और आसपास के हुगली जिले में बिजली कड़कने के साथ तूफान आने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में भी 29 से 30 अक्टूबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।

तमिलनाडु में 28 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि 28 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कडलूर, पुडुचेरी, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। चेन्नई और पड़ोसी जिलों के लिए आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। 

देश के इलाकों में बढ़ सकती है ठंड

उत्तर भारत में सुबह और शाम हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। अगले 4-5 दिनों तक नॉर्थवेस्ट इंडिया में मिनिमम टेम्परेचर में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों में मिनिमम टेम्परेचर 2-3 डिग्री तक गिरने की संभावना है। इसकी वजह से ठंड बढ़ने की संभावना है। 

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *