नागपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट कैंसिल, उड़ान भरते ही हुई थी पक्षी से टक्कर


Air india- India TV Hindi
Image Source : AIRINDIA
एयर इंडिया

पक्षी टकराने के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी आ गई थी। हालांकि, चालक दल की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यह फ्लाइट 24 अक्टूबर को नागपुर से दिल्ली जा रही थी। नागपुर से टेकऑफ के बाद एयर इंडिया के विमान से पक्षी की टक्कर हुई। इसके बाद चालक दल ने वापस लौटने का फैसला किया। थोड़ी देर बाद प्लेन को वापस नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार जांच की गई। जांच में पाया गया की पक्षी के टकराने से विमान में खराबी आई है। इसके बाद फ्लाइट कैंसिल कर दी गई।

क्रू मेंबर की सतर्कता के चलते बड़ा खतरा टल गया। अगर नागपुर में तुरंत लैंडिंग नहीं कराई गई होती तो दिल्ली तक के सफर में प्लेन हादसे का शिकार हो सकता था।

एयर इंडिया के प्रवक्ता का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया, ” फ्लाइट नंबर AI466, उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गई। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, एहतियात के तौर पर, चालक दल ने विमान के निरीक्षण के लिए नागपुर लौटने का फैसला किया। विमान नागपुर में सुरक्षित रूप से उतरा और रखरखाव जांच से गुजरा, जिसमें सुधार के लिए अतिरिक्त समय लगा। इस वजह से फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। नागपुर में हमारी ग्राउंड टीम ने यात्रियों को भोजन परोसने सहित तत्काल सहायता प्रदान की।”

एक महीने के अंदर दूसरी घटना

विमान में लगभग 150 यात्री सवार थे और उन्हें किराया वापस कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर चौबीसों घंटे पक्षियों की निगरानी करने के लिए स्टाफ तैनात रहते हैं। हालांकि, रात में पक्षी दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में प्लेन से उल्लू या चमगादड़ के टकराने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। एक सूत्र ने बताया कि दिवाली के समय, पटाखों की आवाज के कारण पक्षी आमतौर पर हवाई अड्डे से उड़ जाते हैं। हाल के दिनों में नागपुर में पक्षी टकराने की यह दूसरी घटना है। पिछले महीने एयर इंडिया के एक विमान से पक्षी टकरा गया था, जिससे उसका नोज कोन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद रनवे पर एक बाज का शव मिला था। (इनपुट- एएनआई)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *