
अपारशक्ति खुराना
स्त्री, लुक्का छुपी, पति, पत्नी और वो, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और दंगल जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अपारशक्ति खुराना को बेटी आरजोई के साथ नवी मुंबई में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड महिला विश्व कप मैच का आनंद लेते हुए देखा गया। आरजोई की जर्सी पर ‘जेम्मी दीदी’ लिखा था, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स को श्रद्धांजलि थी। महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 53 रनों से हरा दिया। यह मैच 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। जीत का सीधा प्रसारण देखते हुए, अपारशक्ति खुराना और उनकी बेटी आरज़ोई ने स्टैंड्स से हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का उत्साहवर्धन किया। अपारशक्ति ने अपनी बेटी के साथ मैच की कुछ झलकियां साझा कीं। एक स्लाइड में, जब एक पत्रकार आरज़ोई से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछता है, जिनसे वह मिलना चाहेंगी, तो छोटी बच्ची जवाब देती है, जेम्मी दीदी।
फैन्स के साथ शेयर कीं तस्वीरें
अपारशक्ति ने कैप्शन में लिखा, ‘आरज़ोई का पहला मैच लाइव। डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड महिला विश्व कप मैच।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने पूछा क्या लिखना है टी-शर्ट के पीछे, तो उसने कहा जेम्मी दीदी। इतने प्यार और आतिथ्य के लिए आईसीसी का शुक्रिया।’ जेमिमा रोड्रिग्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह बहुत प्यारी है यार। जेमी दीदी तुमसे बहुत प्यार करती हैं और वह तुम्हें देखने के लिए बेताब हैं’ अपारशक्ति के भाई आयुष्मान खुराना ने भी लाल दिल और भारत के झंडे वाले इमोजी के साथ पोस्ट पर कमेंट किया। आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कमेंट किया, ‘प्यारे।’
इम्तियाज अली की फिल्म में दिखेंगे अपारशक्ति खुराना
एक फैन ने कमेंट किया, ‘बच्चे मन के सच्चे, आरज़ोई अपनी जेमी दीदी और सभी दीदियों का सपोर्ट करती रहो ताकि हम 2025 का वर्ल्ड कप जीत सकें, आमीन आमीन।’ एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘बहुत प्यारी। जेमी दीदी मेरी भी पसंदीदा हैं, ‘छोटी बच्ची।’ जुलाई 2025 में, अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली तमिल फिल्म की घोषणा की थी, जो एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर होगी, जिसका नाम ‘रूट’ होगा। रूट के अलावा इम्तियाज अली ने खुराना, अभिषेक बनर्जी और वरुण शर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म साइड हीरोज की भी घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की धाकड़ सिंगर हैं पियूष पांडे की बहन, संगीत की दुनिया पर करती हैं राज, आज भी नहीं आवाज का रिप्लेसमेंट
